scriptJhansi News: चुनाव के चलते कलेक्ट्रेट रास्तों पर डायवर्जन, भारी वाहनों पर प्रतिबंध | Patrika News
झांसी

Jhansi News: चुनाव के चलते कलेक्ट्रेट रास्तों पर डायवर्जन, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

लोकसभा चुनाव के चलते शुक्रवार से बदला झांसी सिटी का रूट। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक रहेगा लागू।

झांसीApr 26, 2024 / 08:32 am

Ramnaresh Yadav

Route diverted in Jhansi

डीएम और एसएसपी चुनाव व्यवस्था का जायजा लेते हुए।

Jhansi News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार से कलक्ट्रेट के आसपास के रास्तों पर वाहनों के लिए डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यह डायवर्जन नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक जारी रहेगा।
डायवर्जन योजना:

  • इलाइट चौराहा से बस स्टैंड: झोकन बाग, कचहरी चौराहा
  • इलाइट चौराहा से हंसारी: इलाहाबाद बैंक चौराहा
  • हंसारी से बस स्टैंड: झांसी होटल, कचहरी चौराहा
  • हंसारी से चित्रा चौराहा: इलाहाबाद बैंक, रेलवे स्टेशन
  • बस स्टैंड से इलाइट, हंसारी और रेलवे स्टेशन: हैवट मार्केट, सदर
  • ललितपुर, शिवपुरी और दतिया: मेडिकल बाईपास
भारी वाहनों पर प्रतिबंध:
  • नामांकन के दौरान (सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक) भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा:

  • नामांकन से पहले एसएसपी राजेश एस ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
  • सभी जगह बैरिकेटिंग समेत अन्य सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया गया।
  • सभी पुलिस अफसरों को ड्यूटी स्थल पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए।
अधिक जानकारी के लिए:
  • आप अपने क्षेत्र के यातायात पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

Home / Jhansi / Jhansi News: चुनाव के चलते कलेक्ट्रेट रास्तों पर डायवर्जन, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो