script

रेलवे ने रद्द कर दी ये गाड़ियां, बढ़ेंगी रेलयात्रियों की परेशानियां

locationझांसीPublished: Feb 20, 2019 12:11:09 pm

चौदह गाड़ियों के रूट में किया गया बदलाव…

Indian Railway train running status

रेलवे ने रद्द कर दी ये गाड़ियां, बढ़ेंगी रेलयात्रियों की परेशानियां

झांसी. रेलवे ने झांसी-कानपुर डबल ट्रैक पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव किया है। इसके तहत आठ गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं और चौदह गाड़ियों को झांसी-कानपुर के बदले हुए रूट से निकाला जाएगा।
ये गाड़ियां की गई हैं निरस्त

रेलवे ने 19 व 25 फरवरी को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19 व 26 फरवरी को चलने 15064, 21 व 28 फरवरी को 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस, 23 फरवरी व दो मार्च को 11080 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 21 व 28 फरवरी को 11408 लखनऊ पूणे एक्सप्रेस, 19 व 26 फरवरी को 11407 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस, 20 व 27 फरवरी को कानपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस और 22 फरवरी व एक मार्च को बलसाड़ कानपुर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।
इन गाड़ियों को बदले गए मार्ग

इसके अलावा रेलवे ने चौदह गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इन गाड़ियों को झांसी-कानपुर के बीच बदले हुए मार्ग से निकाला जाएगा। इसमें 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस को 20, 22, 23 व 25 फरवरी को, 15030 साप्ताहिक पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस को 23 फरवरी, 12107 लोकमान्य तिलक लखनऊ एक्सप्रेस को 20, 23, 25 व 27 फरवरी, 12103 साप्ताहिक पुणे लखनऊ एक्सप्रेस को 22 फरवरी व 15102 मुंबई-छपरा एक्सप्रेस को 22 फरवरी को झांसी-आगरा-टूंडला-कानपुर के रास्ते निकाला जाएगा। इसके अलावा 12104 साप्ताहिक लखनऊ पुणे एक्सप्रेस को 24 फरवरी को, 15101 साप्ताहिक छपरा मुंबई एक्सप्रेस को 19 व 26 फरवरी को, 12541 गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को 23 से 28 फरवरी तक, कानपुर टूंडला आगरा झांसी के रास्ते से निकाला जाएगा। वहीं, 11124 ग्वालियर बरौनी मेल को 20 फरवरी से 1 मार्च तक ग्वालियर भिंड इटावा कानपुर के रास्ते, 11123 बरौनी ग्वालियर मेल को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर के रास्ते से निकाला जाएगा। 12174 प्रतापगढ़ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को 21, 26, 28 फरवरी को कानपुर इटावा भिंड ग्वालियर होते हुए झांसी लाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो