scriptयहां हुआ अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, हुई बाबा की जय-जयकार | dharam-karam in jhansi | Patrika News

यहां हुआ अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, हुई बाबा की जय-जयकार

locationझांसीPublished: Aug 18, 2019 10:29:23 pm

Submitted by:

BK Gupta

यहां बाबा के दरबार में बढ़ती भक्तों की भीड़ और जयकारों का सिलसिला लगातार जारी है।

dharam-karam in jhansi

यहां हुआ अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, हुई बाबा की जय-जयकार

झांसी। नगर के समीप स्थित केशवपुर में भक्तिमय माहौल अपने चरम पर है। यहां बाबा के दरबार में बढ़ती भक्तों की भीड़ और जयकारों का सिलसिला लगातार जारी है। देवस्थल श्री खाती बाबा केशवपुर धाम धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में सात दिवसीय भादों मेले के तृतीय दिवस पर वेद मंत्रों द्वारा खाती बाबा सरकार की प्राण प्रतिष्ठा, रामचरित मानस पाठ का विसर्जन एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भक्तों द्वारा किया गया।
ये हुए धार्मिक आयोजन

देवस्थल श्री खातीबाबा केशवपुर धाम धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में जारी श्री केशवपुर धाम महोत्सव के तीसरे दिन भादों मेले में न्यास के संरक्षक ब्रजमोहन मिश्रा (बिरजू महाराज) के निर्देशन में प्रात:काल वेद मंत्रों द्वारा खातीबाबा सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। भक्तों ने मंगल गीत गायन के बीच श्रृद्वा पूर्वक असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। उधर, श्री रामचरित मानस पाठ का पूरा हो गया। इसके अलावा शाम को स्थानीय भक्तों द्वारा भजन कीर्तन किये गये। मंदिर परिसर में भक्तों ने अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये लोग रहे उपस्थित

इस दौरान राजेश शर्मा, अनूप सहगल, बैकुंठ नाथ चतुर्वेदी, संजय कंचन, हलकू महाराज ,टिल्लू महाराज प्रमोद गंधी, राजकुमार साहू, रामस्वरूप साहू, अमोद किल्पन, पुष्पेन्द्र सिंह दतिया, विनोद साहू बालाजी, वीर सिंह बेटा, प्रदीप सैनी, हरिमोहन ग्राम बेटा, लाला राम राजपूत, भैरव,सरनाम सिंह ,उमेश आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो