scriptWorld Alzheimer’s Day: जागरूकता रैली निकाली, बताया- ये हैं रोग के मुख्य कारण | causes of alzheimer's and prevention from it | Patrika News
झांसी

World Alzheimer’s Day: जागरूकता रैली निकाली, बताया- ये हैं रोग के मुख्य कारण

ये हैं अल्जाइमर्स से बचाव के मुख्य तरीके

झांसीSep 20, 2018 / 03:56 pm

BK Gupta

causes of alzheimer's and prevention from it

World Alzheimer’s Day: जागरूकता रैली निकाली, बताया- ये हैं रोग के मुख्य कारण

झांसी। सितंबर 17 से 23 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय डिमेन्शिया (मनोभ्रंश) जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत (World Alzheimer’s Day)विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस के अवसर पर नगर में जन-जागरूकता रैली जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा निकाली गयी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डा रेखा रानी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुशील प्रकाश ने रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली मुक्ता काशी मंच से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन चिकित्सालय तक निकाली गयी। वहीं, रैली के पश्चात पुलिस चिकित्सालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जागरूकता बढ़ाना है मकसद
इस रैली और गोष्ठी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों में अल्ज़ाइमर्स (मानसिक रोग) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस रैली में मुख्य चिकित्साधीक्षक, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, हाफ़िज़ सिद्दीकी इंटर कालेज के छात्र, उ॰ प्र॰ कौशल विकास निगम मिडमार्क इंडिया तथा विद्यावती नर्सिंग कालेज की छात्राएं एवं डीएवी इंटर कालेज के छात्रों ने अपनी सहभागिता दिखाई।
ये हैं रोग के मुख्य कारण और ऐसे करें बचाव
इस अवसर पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। इसकी शुरुआत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा आरएस वर्मा ने की। उन्होंने बताया कि यदि वर्तमान समय और एक निश्चित उम्र में, लोग अल्जाइमर रोग के लिए जागरूक हो जाएं तो आने वाले समय अल्ज़ाइमर्स जैसे मानसिक विकार से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। उन्होंने बताया कि देश में करीब 1 करोड़ से अधिक लोग इस विकार के शिकार हैं। इसके मुख्य कारण उम्र बढ़ने के साथ साथ मानसिक क्षमता कमजोर हो जाना, तंबाकू-बीड़ी-सिगरेट व मादक पदार्थ का सेवन करना एवं वृद्धावस्था में अकेलापन होना है। उन्होंने बताया कि इस से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन आधा घंटे व्यायाम और संतुलित आहार लेना चाहिए। इसके अलावा वृद्ध लोगों को अपने दिमाग को हमेशा व्यस्त रखना चाहिए, या तो किसी भी तरह के खेल हों या फिर आपस में किसी भी विषय बातें करना चाहिए।
ये चीजें बढ़ा देती हैं समस्या
मनोचिकित्सक डा शिकाफा जाफरी ने बताया अल्जाइमर ज्यादातर 65 वर्ष की उम्र के आसपास होने वाला दिमाग से जुड़ा विकार है। यह एक इस्ट्रोजन न्यूरोलॉजिकल समस्या है। इसमें दिमाग की कोशिकाएं नष्ट होने से यादाश्त जाने लगती है। आयु, तनाव, अस्वस्थ जीवनशैली, हाईपरटेंशन आदि ऐसे कारण हैं जो अल्जाइमर उत्पन्न होने की संभावना को बढ़ा देते हैं। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के मनोचिकित्सक ने बताया कि यदि आस-पास के लोगों में अल्जाइमर के लक्षण पाये जाएं तो उनको जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 27 में मौजूद वृद्धावस्था मानसिक रोग विशेषज्ञ या मानसिक रोग क्लीनिक में लाएं। उन्होंने जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का हेल्पलाइन नंबर 6390014609 सभी को मुहैया कराया।
इस गोष्ठी का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजयश्री शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सन 1906 में जर्मनी के न्यूरोलॉजिस्ट एलोईस अल्जाईमर ने इस विकार का पता लगाया था तथा इन्हीं के नाम पर इसको अल्जाईमर कहा जाता है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डा बीके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एनके जैन व डा राजकिशोर, जिला क्वालिटी मैंटर अनुपमा यादव, गायत्री परिवार से राम निवास शर्मा, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारी, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, पैरामेडिकल स्टाफ, नागरिक सुरक्षा कोर के भूपेंद्र खत्री व टीम, स्वास्थ्य विभाग के सदस्य, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नगरीय आशाएं व अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो