scriptस्टूडेंट्स को दिखाई नई राह, बताया- किस तरह चुनें अपना कैरियर | Bundelkhand University Career Counseling in Jhansi | Patrika News

स्टूडेंट्स को दिखाई नई राह, बताया- किस तरह चुनें अपना कैरियर

locationझांसीPublished: Jan 21, 2019 08:17:50 am

इंटरमीडिएट और स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनतरत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और कैरियर के चयन की आवश्यक सलाह देने के लिए सेमिनार…

Bundelkhand University Career Counseling in Jhansi

स्टूडेंट्स को दिखाई नई राह, बताया- किस तरह चुनें अपना कैरियर

झांसी. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ के द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के इंटरमीडिएट और स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनतरत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा और कैरियर के चयन की आवश्यक सलाह देने के लिए एक सेमिनार एम.एस.बी. इंटर कालेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र सिंह जादौन और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के जिला समन्वयक डा.विनय गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डा. भागवत पटेल ने की।
स्टूडेंट्स को लाभ की उम्मीद जताई

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं कैरियर चयन हेतु आयोजित काउंसिलिंग सेमिनार एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने कहा कि वास्तव में इन्टरमीडिट तथा स्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा तथा अपने कैरियर के प्रति चिंतित रहते हैं परन्तु उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। इससे उनके लिए यह फैसला लेना अत्यंत कठिन होता है कि उन्हें किस क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु उच्च शिक्षा में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इस प्रयोग से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अवश्य ही लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेमिनारों का आयोजन बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रत्येक नगर में करने का सुझाव भी दिया, जिससे छात्रों को लाभ प्राप्त हो सके। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.भागवत पटेल ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का यह उत्तरदायित्व होता है कि वह क्षेत्रीय विकास हेतु कार्य करे। इस सम्बन्ध में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा कृत यह कार्य सराहनीय है। डा. पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठायें तथा अपनी सभी शंकाओं का समाधान करें।
सेमिनार के उद्देश्यों को बताया

कार्यक्रम के प्रारंभ में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के उप समन्वयक डा.ऋषि कुमार सक्सेना ने कैरियर काउंसलिंग सेमिनार की प्रासंगिकता तथा उसके उद्देश्यों को स्पष्ट किया तथा बताया कि गतवर्ष से इस प्रकार के सेमिनार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के इंटरमीडिएट तथा स्नातक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। विद्यार्थियों को उन्हें उच्च शिक्षा के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन बुन्देलखण्ड के विभिन्न स्थानों पर किये जाते हैं। इन सेमिनार में विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाती है तथा उनकी जो भी शंकाएं होती हैं, उनका समाधान कर उचित सलाह दी जाती है।
दी गई दूसरी जानकारियां

इसके बाद डा. सक्सेना ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय, स्टेडियम, प्रयोगशालाओं तथा अन्य विभिन्न आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के अन्तर्गत संचालित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के संबंध में डा.ऋषि कुमार सक्सेना ने जानकारी दी, जबकि कला संकाय के पाठ्यक्रमों के संबंध में डा.संदीप अग्रवाल एवं नेहा मिश्रा ने एवं अभियांत्रिकी संकाय के पाठ्यक्रमों के संबंध में डा.शुभांगी निगम ने जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क, तथा भविष्य में रोजगार की सम्भावनाओं के बारे में प्रश्न पूछे। वहीं, विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। सेमिनार में 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन पी.के.गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य राम प्रसाद पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Bundelkhand University </figure> career <a  href=counseling in Jhansi” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/21/01_2_4010419-m.jpg”>
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो