scriptअनुराग शर्मा रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी मे आगे और डिबेट मे फर्स्ट क्लास है झांसी के सांसद अनुराग शर्मा | Patrika News
झांसी

अनुराग शर्मा रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी मे आगे और डिबेट मे फर्स्ट क्लास है झांसी के सांसद अनुराग शर्मा

झाँसी के सांसद अनुराग शर्मा अनुराग शर्मा ने संसद मे उत्तर प्रदेश के सांसदों के एवरेज से 16.1 कम संसदीय डिबेट मे हिस्सा लिया। औसत पूछे गए सवालों से 138 सवाल आगे। सदन के अन्य संसादों ने औसतन 1 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है लेकिन इस मामले मे थोड़ा पीछे है अनुराग शर्मा।

झांसीMay 08, 2024 / 02:47 pm

Janardan Pandey

Anurag Sharma
यूपी के सांसदों के एवरेज से 16.1 कम संसदीय डिबेट में हिस्सा लिया

अनुराग शर्मा की डिबेट मे हिस्सेदारी 46%
डिबेट मे हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.7%
यूपी के सांसदों का एवरेज 62.1
अनुराग शर्मा डिबेट से 16.1% डिबेट पीछे
यूपी के सांसदों के एवरेज से 16.1पीछे
सोर्स पीआरएस

कुछ अहम डिबेट

आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र पर रहा फोकस लोगों को अच्छी मेडिकल सुविधा उपलव्ध कराना
उर्वरकों का सतत उपयोग
रासायनिक उर्वरकों की खपत में कमी
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के तहत फर्जी लाभार्थी

सवाल पूछे मे फर्स्ट क्लास है अनुराग शर्मा

अनुराग शर्मा ने कुल पूछे 348
सांसद मे सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
अनुराग शर्मा नेशनल एवरेज से 138 सवाल
आगे यूपी के सांसदों के एवरेज से 191 सवाल आगे

पूछे गए कुछ सवाल

-अमृत 2.0 योजना के पैमाने में देरी और योजना के कार्यान्वयन में विफलता शामिल है
-झाँसी एवं ललितपुर में मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत शिशु देखभाल संस्थान स्थापित किये जाने की आवश्यकता के संबंध में
-बुन्देलखण्ड के प्रेरक ब्लॉकों में पीएमजीकेएवाई के तहत राशन बढ़ाने की मांग
-महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के परिसर में सुशीला नैय्यर

प्राइवेट बिल लाने मे एवरेज है सांसद अनुराग शर्मा

सांसद मे कुल प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए 1
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
समयकाल : 01 जून 2019 से लेकर 10
फरवरी 2024 तक
सोर्स : पीआ एस

झाँसी के विकास के लिए मांगा 17 करोड़ रुपए


कुल प्रस्तावित बजट रीलीज हुए 10 करोड़ रुपए
सांसद के खाते मे शेष बजट 7 करोड़ रुपए

हाजिरी के मामले मे अव्वल है अनुराग शर्मा

अनुराग शर्मा की हाजिरी 86%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
नेशनल एवरेज से 7% आगे
स्टेट एवरेज से 6% आगे
समयकाल : बजट सेशन 2019 से
लेकर बजट सेशन 2024 तक
सोर्स पी आर एस
(इस खबर के शोध कार्य में शिवम ठाकुर ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)

Hindi News/ Jhansi / अनुराग शर्मा रिपोर्ट कार्ड: हाजिरी मे आगे और डिबेट मे फर्स्ट क्लास है झांसी के सांसद अनुराग शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो