scriptमोबाइल की दुनिया से निकालने का अनोखा प्रयास, यूपी के इस इवेंट की हर जगह चर्चा | Patrika News
झांसी

मोबाइल की दुनिया से निकालने का अनोखा प्रयास, यूपी के इस इवेंट की हर जगह चर्चा

आजकल लोग मोबाइल की वजह से एक दूसरे से मिल भी नहीं पाते हैं। ऐसे में झांसी के युवाओं ने इस इवेंट के माध्यम से लोगों को नए दोस्त बनाने का अवसर दिया।

झांसीMay 05, 2024 / 09:49 am

Aman Pandey

झांसी। मोबाइल की दुनिया से लोगों को निकालने के लिए झांसी में एक अनूठे इवेंट का आयोजन किया गया। पूरी तरह से इको फ्रेंडली इवेंट में लोगों ने अपने दोस्तों और बच्चों के साथ हिस्सा लिया। यहां सबने लैंडस्केप पेंटिंग बनाई। सिप एंड पेंट नाम के इवेंट में ऐसे लोगों ने हिस्सा लिया, जो पेंटिंग बनाना नहीं जानते हैं।
नेचुरल कनेक्शन इवेंट में लोगों ने पेड़ के तने पर चित्र बनाए। यहां कलर पैलेट और पेंट ब्रश भी लकड़ी का बनाया गया था। इन सबका इस्तेमाल करके कार्यक्रम को इको फ्रेंडली इवेंट बनाया गया। कार्यक्रम को 4 दोस्तों हर्षिता, दिव्या, जानकी और आंचल ने मिलकर आयोजित किया था। आंचल के मुताबिक, आजकल लोग मोबाइल की वजह से एक दूसरे से कटते जा रहे हैं। ऐसे में इस इवेंट के माध्यम से कई लोगों को नए लोगों को जानने और दोस्त बनाने का अवसर मिला। यहां ईको फ्रेंडली तरीके से लोगों ने पेंटिंग की और एक नया तरीका सिखा।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण की 10 सीटों पर आज शाम बंद हो जाएगा प्रचार

बहुत कुछ नया सीखने को मिला

देवप्रिया उकसा ने बताया कि यह एक बेहद शानदार कॉन्सेप्ट है. जिन लोगों को पेंटिंग नहीं आती है, उन्होंने भी यहां अपना हाथ आजमाया। नतीजे बेहद शानदार रहे। मोक्षा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने झांसी में पहली बार कोई ऐसा इवेंट देखा है. यहां पेंटिंग सीखने के साथ ही नए दोस्त भी बने हैं. एक अन्य महिला ने कहा कि झांसी में इस तरह के इवेंट से शहर के लोगों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है.

Hindi News/ Jhansi / मोबाइल की दुनिया से निकालने का अनोखा प्रयास, यूपी के इस इवेंट की हर जगह चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो