script

विजयी उम्मीदवारों का स्वागत

locationझालावाड़Published: Sep 12, 2018 04:31:00 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

विजयी उम्मीदवारों का विजय जुलूस निकाला

patrika

लगातार बारिश व खेतों में भरे पानी से पीली पड़ी फ सलें

झालरापाटन. राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय छात्रासंघ चुनाव में विजयी उम्मीदवारों का मंगलवार शाम विजय जुलूस निकाला। झालावाड़ मार्ग में गिन्दौर से शुरू हुए जुलूस के मुख्य चुनाव प्रबंधक सुरेश गुर्जर के कार्यालय के सामने पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। चुनाव प्रबंधक, अक्षय गुर्जर, ज्योति धाकड़, ललित गुर्जर, कन्हैयालाल माली, सुरेन्द्र सिंह हाड़ा, विनोद सेन, सौयब मेव, सावन मेरोठा, मोना गुप्ता, दिव्या गुर्जर, निकीता शर्मा, नीतू नागर, विजय कंवर, आसिफ मेव व दानिश मेव सहित मौजूद कार्यकर्ताओं ने विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया।
रामदेवरा पदयात्रा जत्थे का स्वागत

सारोला/गाडऱवाड़ानूरजी. खानपुर पंचायत समिति सरपंच अध्यक्ष राजेन्द्र मीणा की अगुवाई में रामदेवरा पदयात्रा जत्थे का मंगलवार गाडऱवाड़ानूरजी पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। सरपंच राजेन्द्र मीणा, प्रदीप गुर्जर फौजी रामदयाल खाती समेत 15 पदयात्री रामदेवरा से लौटे हैं।
प्रतियोगिता के लिए तैराकी की टीम रवाना

झालावाड़. शिक्षा विभाग की ओर से सीकर मेें आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को जिले की 17 व 19 आयु वर्ग की टीम रवाना हुई। जिले के राजकीय विद्यालय गागरोन रूपारेल, खताखेड़ी, भवानी मंडी सहित कुल 21 बालक बालिका की टीम को खेल विभाग के कृपा शंकर शर्मा, गागरोन प्रधानाध्यापिका अनीता शर्मा, रूपारेल प्रिंसिपल गिरिराज गुप्ता, शारीरिक शिक्षक शरीफ खान, धर्मेश यादव व सुहास शर्मा ने टीम को रवाना किया।
कराटे में जीता कास्य पदक

झालावाड़. चित्तौड़ गढ़ में सम्पन्न हुई नेशनल कराटे चैम्पियन शीप में जिले के बालक कृष्णा जसूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक जीता। इमानुअल स्कूल के पाइस प्रिंसीपल ने बताया कि जसूजा स्कूल में कक्षा ६ का छात्र है।
दिल्ली में कलक्टर सोनी सम्मानित

झालावाड़.भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व सचिव अमरजीत सिन्हा द्वारा मंगलवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में वर्ष 2016 -17 में मनेरगा योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
मधुमक्खी पालन का दिया प्रशिक्षण

झालावाड़. कृषि विज्ञान केन्द पर कृषि अनुसंधान केन्द कोटा द्वारा जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत मधुमक्खी पालन पर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 52 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, डॉ. अर्जुन कुमार वर्मा ने फसल उत्पादन बढ़ाने में मधुमक्खियों की भूमिका के बारे में बताया। कीट वैज्ञानिक प्रोफेसर हरीश वर्मा ने मधुमक्खियों के लिए सुरक्षित कीटनाशी उपयोग के बारे में जानकारी दी। डीन डॉ. आई. बी. मौर्य ने जिले में मधुमक्खी पालन की अच्छी सम्भावना बताई। इस मौके पर डॉ. एमसी जैन, क्षेत्रीय निदेशक कोटा, प्रभारी डॉ. हरिप्रसाद मेघवाल डॉ. के. एन. ओझा डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने भी कई जानकारियां दी। डॉ. सेवाराम रूण्डला, डॉ. मो. युनुस एवं उद्यान वैज्ञानिक अरविन्द नागर मौजूद थे।
पत्रिका चेंजमेकर अभियान के बारे में बताया

मनोहरथाना. कस्बे में तंवर समाज के तत्वावधान में आयोजित रामदेवजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में डॉ. हुकमचंद मीणा ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दी। जिले में सबसे बड़े चेंजमेकर मीणा ने आगामी विधानसभा चुनावों में स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को राजनीति में लाने का आह्वान किया। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. मीणा का तंवर समाज के जिलाध्यक्ष रोशनसिंह तंवर, नवयुवक मंडल जिला अध्यक्ष रामप्रसाद तंवर, छात्र संघ जिला अध्यक्ष रामस्वरूप तंवर व अन्य समाज प्रतिनिधियों ने तलवार भेंट कर स्वागत किया। डॉ. मीणा ने अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

झालावाड़. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाहर कॉलोनी में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष देवकीनंदन सुमन रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह झाला ने की। संचालन जिला मंत्री सीताराम गौड़ ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो