scriptजीजा-साले की जोड़ी ने बना रखा था आतंक…लोग निगाहों के सामने रखने लगे थे वाहन | Used to sell bike for only 5-7 thousand | Patrika News
झालावाड़

जीजा-साले की जोड़ी ने बना रखा था आतंक…लोग निगाहों के सामने रखने लगे थे वाहन

भवानीमंडी. क्षेत्र में बीते डेढ़ माह से लगातार चोरी हुई बाइकों में से पुलिस ने 13 को बरामद कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

झालावाड़Dec 26, 2022 / 07:26 pm

Abhishek ojha

जीजा-साले की जोड़ी ने बना रखा था आतंक...लोग निगाहों के सामने रखने लगे थे वाहन

जीजा-साले की जोड़ी ने बना रखा था आतंक…लोग निगाहों के सामने रखने लगे थे वाहन

भवानीमंडी. क्षेत्र में बीते डेढ़ माह से लगातार चोरी हुई बाइकों में से पुलिस ने 13 को बरामद कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह ने बताया कि मिश्रोली थाना क्षेत्र के आमलियाखेड़ा गांव निवासी बालूलाल पुत्र भवानीराम मेघवाल, सदर थाना क्षेत्र के नलखाड़ी निवासी सत्यनारायण पुत्र रामलाल मेघवाल, विक्रम सिंह पुत्र रामलाल नागर, सदर थाना क्षेत्र के ही देवनगर निवासी राहल पुत्र भवानीराम नागर, सदर थाना क्षेत्र के बावड़ीखेड़ा निवासी राकेश पुत्र कारूलाल एवं सुनेल थाना क्षेत्र के गुराडिय़ा गांव निवासी खुशाल सिंह पुत्र तंवर सिंह को गिरफ्तार कर 13 बाइक बरामद कर जांच शुरू की।
वह करता बाइक चोरी, जीजा बिकवाता था
भवानीमंडी में हुई बाइक चोरी की वारदात को मिश्रोली थाना क्षेत्र बालूलाल मेघवाल अंजाम दिया करता था। उसका जीजा सदर थाना क्षेत्र के नलखाड़ी निवासी सत्यनारायण बाइक को गांव के उसके अन्य साथी विक्रम सिंह के साथ मिलकर अन्य लोगों को बेचने का कार्य करता थे।
लाखों की बाइक हजारों में बेच देता था बालूलाल
बाइक चोर बालूलाल अपने जीजा को 4 से 5 हजार रुपए में बेच दिया करता था। उसका जीजा और उसका अन्य साथी बाइकों को 2 से 3 हजार रुपए बढ़ाकर अन्य खरीदार को बेचने का काम करते थे। जिनमें से पुलिस ने खरीदार राहुल, राकेश एवं खुशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News/ Jhalawar / जीजा-साले की जोड़ी ने बना रखा था आतंक…लोग निगाहों के सामने रखने लगे थे वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो