scriptश्रद्धा व उल्लास से याद किया चाचा नेहरु को | Uncle remembered Nehru with reverence and glee | Patrika News

श्रद्धा व उल्लास से याद किया चाचा नेहरु को

locationझालावाड़Published: Nov 14, 2018 08:02:58 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-बाल दिवस पर स्कूलों में लगाए बाल मेले

uncle-remembered-nehru-with-reverence-and-glee

श्रद्धा व उल्लास से याद किया चाचा नेहरु को

श्रद्धा व उल्लास से याद किया चाचा नेहरु को
-बाल दिवस पर स्कूलों में लगाए बाल मेले
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडि़त जवाहर लाल नेहरु की जयंती बाल दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूलों में बाल मेलों का आयोजन किया गया।
शहर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा में बाल दिवस पर मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बी.एल.चंदेल ने बच्चों के अधिकार के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता प्रधानाचार्या रंजना वर्मा ने की। इस अवसर पर व्याख्याता स्मृति मालवीय, जोधराज गोचर, हेमलता व मधु गोचर ने विचार व्यक्त किए।
दी किट्स स्कूल में बाल मेले का उद्घाटन संचालिका डॉ.जेबा आलम ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल परिसर में दर्जनों स्टॉल लगाकर बाल मेला मनाया।
वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से अध्यक्ष सी.पी.शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेशचंद गुप्ता, महासचिव के.एस.परमार, सदस्य अम्बालाल सेन, सोमेशचंद्र शर्मा, प्रकाशचंद व्यास, घनश्याम राठौर, छीतरलाल श्रृंगी, रमेशचंद शर्मा, आर.के.नैयर, श्रीलाल गौतम, दिनेश व्यास, जे.एन.सोनी व रमन शर्मा की अगुवाई में राजकीय हीराकुंवर महिला चिकित्सालय में स्थित कुपोषित शिशु वार्ड मेंं भर्ती मरीजों को फल व बिस्कुट वितरित किए गए।
निर्मल मोंटेसरी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मुंडेरी में बीएड व एसटीसी प्रशिक्षणार्थियों ने बाल दिवस मनाया। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सुनील प्रजापति व अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ रेखा दाधीच ने की। व्याख्याताओं ने पंडित नेहरू के जीवन चरित्र की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी। इस अवसर पर व्याख्याता पिंकी जोशी, रमेश श्रृंगी, अनिल मीणा, राकेश रेगर, फिरोज खान, शशिपाल व मांगीलाल ने विचार व्यक्त किए। संचालन कोमल यादव ने व आभार अनुराधा तंवर ने व्यक्त किया।
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गागरोन में बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या अनिता शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर निबन्ध, रंगोली, मेहन्दी, कुर्सी दौड़ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को व्याख्याता सीताराम मीणा, शरीफ खान, विवेक सिंह गुर्जर, मीनासा हाड़ा, गंगा नागर, मनीष तोदी, मनोज कलाल आदि ने पुरस्कृत किया। संचालन उषा जैन किया। इस अवसर पर व्याख्याता अब्दुल हनीफ, महेशचन्द सोनी, कृष्णा शर्मा, कलावती सोनी, अनिता कौशिक, अब्दुल अय्यूब ग्राम पंचायत सहायक मुकेश चौरसिया, आशीष निगम व रायसिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
मंडावर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रकाश चंद सोनी ने फीता काटकर किया। विद्यार्थियों ने मेले में मनिहारी,गुलाब जामुन आदि की दुकानें लगाई व गिलास व पानी के का गेम बताए। इस अवसर पर मेहंदी एवं रंगोली आयोजित की गई। बाल दिवस के प्रभारी सीताराम गौड, व्याख्याता श्याम सुंदर शर्मा, मनीषा विजय, सुनीता यादव, पवन कुमार पाटीदार, कन्हैया लाल मीणा, गायत्री शर्मा, हेमलता शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राधेश्याम पारेता व संतोष जोशी ने विचार व्यक्त किए।
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरगांव में बाल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मोहन लाल मीणा ने की। व्याख्याता संपत सिंह गुर्जर, राधा रानी मीणा, फूचन्द मीणा व विद्यार्थियों ने विचार व्यक्त किए।
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल असनावर में प्राचार्य हेमराज पारेता ने बाल मेले का उद्घाटन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो