scriptमौसम ने पूरा साथ दिया फिर भी गत चुनाव से 3. 22 फीसदी कम हुआ मतदान | मौसम ने पूरा साथ दिया फिर भी गत चुनाव से 3. 22 फीसदी कम हुआ मतदान | Patrika News
झालावाड़

मौसम ने पूरा साथ दिया फिर भी गत चुनाव से 3. 22 फीसदी कम हुआ मतदान

झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के मतदाता वोट देने में इस बार अधिक उत्साह नहीं दिखा पाए। ऐसे में परिणाम जानने में असमंजस हो गया। शाम छह बजे तक लोकसभा क्षेत्र में कुल 68.72 फीसदी मतदान हुआ

झालावाड़Apr 27, 2024 / 01:20 pm

harisingh gurjar

निभाया लोकतंत्र में अपना फर्ज

निभाया लोकतंत्र में अपना फर्ज

.झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के मतदाता वोट देने में इस बार अधिक उत्साह नहीं दिखा पाए। ऐसे में परिणाम जानने में असमंजस हो गया। शाम छह बजे तक लोकसभा क्षेत्र में कुल 68.72 फीसदी मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2019 में हुए चुनाव में झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 71.94 रहा था। यानी इस बार 3.22 प्रतिशत वोट कम पड़े। करीब पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत 80.72 फीसदी रहा था। जिसमें सबसे अधिक 84.12 प्रतिशत मनोहरथाना विधानसभा में वोट पड़े थे, जबकि लोकसभा चुनाव में 70.5प्रतिशत मतदान ही हुआ। विधानसभा क्षेत्र डग में 80.11 फीसदी रहा था, जबकि अभी 70.50 फीसदी, झालरापाटन में 77.67 फीसदी, लोकसभा चुनाव में 65.98 फीसदी, खानपुर में 81.39 फीसदी जबकि लोकसभा में 68.00 फीसदी मतदान हुआ। इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र की किशनगंज विधानसभा में 81.59 फीसदी, लोकसभा में69.20, फीसदी।अंता में 8035 फीसदी लोकसभा में 65 फीसदी, बारां-अटरू में 77.41 फीसदी तथा लोकसभा में 69.12फीसदी छबड़ा में 80.53 फीसदी तथा लोकसभा में 68.05 फीसदी मतदान हुआ। संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में 13 से लेकर 16 फीसदी तक कम मतदान हुआ।
शादी-ब्याह आए आढ़े –

इन दिनों जिलेभर में चल रहे शादी-ब्याह के कारण मतदान प्रतिशत गड़बड़ा गया। अधिकतर लोग शादी-ब्याह में व्यस्तता के कारण पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचे। कुछ जगहों पर अभी फसले तैयार करने का भी सीजन चल रहा। ऐसे में दो दिन से बारिश ने लोकतंत्र के उत्सव में खलल डाला है। लोग खेतों में फैल प्याज की फसल को संभालने में जुटे रहे। इसलिए भी मतदान बूथ तक किसान कम पहुंचे हैं।

कुछ बूथों पर ही देखी गई कतारें-

झालावाड़ शहर सहित अन्य विधानसभाओं में कुछ बूथ ही ऐसे थे, जहां मतदाताओं को वोट देने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ा, बाकी ज्यादातर स्थानों पर एक समय चार-पांच मतदाता ही दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह फीका दिखा। कुछ स्थानों पर सुबह के समय मतदाताओं की कतार देखी गई। जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्रों, ग्रीन बूथों, महिला, दिव्यांग एवं यूथ प्रबन्धितकेन्द्रों पर मतदाता सज-धज कर मतदान करने पहुंचे।

वॉलन्टियर्स का कार्य रहा सराहनीय-

जिलेभर के विभिन्न मतदान बूथों पर दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को सुगमता पूर्वक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के तहत बूथों पर मौजूद स्काउट गाइड, वॉलन्टियर्स ने पूर्ण तन्मयता के साथ सराहनीय कार्य करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया।

दुल्हा-दुल्हान भी करने पहुंचे मतदान-

लोकतंत्र के महापर्व में वृद्ध महिलाओंएदिव्यांगोंए युवाओं के साथ ही दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे। बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के परिजनों ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने होम वोटिंग की सुविधा दी, लेकिन पहले मतदान नहीं करा सके, इसलिए आज मतदान करवाने के लिए आए। लाख परेशानियों के बीच विभिन्न बूथों पर दिव्यांग मतदाता अपनी परेशानियों को पीछे छोड़ लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाते नजर आए। दिव्यांग मतदाता अपने परिजनों के साथ पहुंचे व वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

फस्र्ट वोटर ने किया मतदान-

जिलेभर में विभिन्न ग्रीन, यूथ, दिव्यांगप्रबंधित बूथों पर पहुंचे वृद्धजनों, फस्र्ट वोटर, दिव्यांगजन एवं महिला मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान केन्द्र पर बनाए गए सेल्फीपॉइन्ट पर अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए सेल्फी भी खिंचवाई।

पौते के साथ राजे ने हाउसिंग बोर्ड में डाला वोट-

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने पौते विनायक प्रतापङ्क्षसह के साथ हाउसिंग बोर्ड बूथ पर जाकर सुबह मतदान किया। झालावाड़-बारां की जनता ने जो प्यार दिया उससे दुष्यंत सिंह फिर से इतिहास रचेंगे। झालावाड़ में इतने सालों को प्यार है,जनता का बहुत अच्छा रूझान है। मोदी तीसरी बार फिर से पीएम बनेंगे।

संसदीय क्षेत्र में इतने लोगों ने डाला वोट-

शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव में 20.30 लाख में से 13 लाख 35 हजार 192 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ऐसे मिले बूथ पर हालात-
हम सबसे पहले मनोहरथाना विधानसभा के राउमावि बड़ोदिया बूथ पर पहुंचे। यहां कुछ लोग ही मतदान के लिए खड़े थे। यहां प्रथम बार वोट डालने वाली युवती अनिता व मेघा मिली उन्होनें बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पहली बार वोट डालकर अच्छा लगा। उसके बाद हम राजकीय माध्यमिक विद्यालय बृज कंवर कोठारी स्कूल पहुंंचे जहां दो बूथ पर लाइनें लगी थी। यहां फस्र्ट वोटर खुशाली जोशी ने पहली बार मतदान कर अच्छा लगा, सभी युवाओं को अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान करना चाहिए। इसके आगे में आदर्श मतदान केन्द्र स्काउट गाइड कार्यालय पहुंचे तो यहां भी दो बूथ पर कतारें लगी नजर आई। इसके बाद राजकीय ऑल्ड ब्लॉक स्कूल, कलेक्ट्री स्कूल व न्यू ब्लॉक स्कूल सहित बूथ का जायजा लिया तो इक्के-दूक्के मतदाता मतदान करते नजर आए। शेष व्यवस्थाएं ठीक मिली।जिले में शाम पांच बजे तक 65.75 फीसदी मतदान हुआ।
ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत
9 बजे- 13.26

11 बजे- 28.88

1बजे- 44.20

3बजे-56.12

5 बजे- 65.23

रात 9 बजे-68.72

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो