scriptलड़ानियाँ गांव में सीसी रोड के घटिया निर्माण का आरोप , ग्रामीणों ने जताया रोष | The villagers have accused the poor construction of CC Road in the Boy | Patrika News

लड़ानियाँ गांव में सीसी रोड के घटिया निर्माण का आरोप , ग्रामीणों ने जताया रोष

locationझालावाड़Published: Apr 11, 2019 07:13:28 am

Submitted by:

jagdish paraliya

लड़ानियाँ में राज्य सरकार द्वारा करीब 1 करोड़ 8 लाख की लागत से गांव के मुख्य मार्ग पर सीसी रोड समेत नालियों का निर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग संवेदक द्वारा निर्माण कार्य करवा रहा है परंतु अभी से निर्माण कार्य मे दरारें नजर आने लग गई है

लड़ानियाँ गांव में सीसी रोड के घटिया निर्माण का आरोप , ग्रामीणों ने जताया रोष

The villagers have accused the poor construction of CC Road in the Boy

भीमसागर। लड़ानियाँ में राज्य सरकार द्वारा करीब 1 करोड़ 8 लाख की लागत से गांव के मुख्य मार्ग पर सीसी रोड समेत नालियों का निर्माण करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग संवेदक द्वारा निर्माण कार्य करवा रहा है परंतु अभी से निर्माण कार्य मे दरारें नजर आने लग गई है जिसके चलते ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण के प्रति रोष व्यक्त किया। ग्रामीण जगन्नाथ मीणा , रामस्वरूप मीणा , रामचन्द्र मीणा , सुमित्रा बाई, घीसी बाई , सेंटर मीणा ने बताया कि संवेदक द्वारा नाली निर्माण में घटिया किस्म की डस्ट का उपयोग किया जा रहा जिसके चलती निर्माण में दरारें नजर आ रही है । वही इस मामले में कही बार पीडब्ल्यूडी एवं प्रशासन को अवगत करवाया परन्तु इस और कोई ध्यान नही देने से संवेदक लगातार इस तरह लापरवाही कर रहा है।
लेंटर की मोटाई कम टूटी पट्टियां । सीसी रोड पर नालियों निर्माण के बाद गांव की गलियों को सीसी सड़क जोड़ने के लिए गलियों के मार्ग पर लेंटर डाल कर ऊपर से सीसी की जा रही है ।परंतु उस लेंटर की मोटाई 4 इंच से कम होने के कारण भारी वाहन निकलते ही पट्टियां टूट कर नालियों में गिर रही है वही इससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले ठेकेदार को अवगत करवाया कि लेंटर की मोटाई बढ़ाई जाए परन्तु इस ओर कोई ध्यान नही देने से ठेकेदार मनमर्जी का कार्य कर रहा है। वही ग्रामीणों को इस का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।
ठेकेदार को लेंटर की मोटाई बढ़वाने समेत दरारों की जगह पर दुबारा कार्य करवाने के लिए अवगत करवा दिया है । दिनेश धाकड़ सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी खानपुर

एईएन को मौके पर भेज दिया है मौका मुआयना करवा कर जिस जगह घटिया निर्माण की शिकायत है उसे ठीक करवा दिया जाएगा । वही गांव की गलियों में मोटाई के लेंटर डलवा कर मार्ग सही करवा दिया जाएगा । कमल शर्मा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी खानपुर
सारोला भीमसागर रोडवेज बंद , 8 दिनों 65 गांवों के लोग परेशान
भीमसागर । सारोला झालावाड़ वाया भीमसागर मार्ग पर संचालित रोडवेज बस गत 8 दिनों बंद होने से सारोला उपतहसील क्षेत्र के 65 गांवों के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । भीमसागर पूर्व सरपंच बिरधीलाल सुमन , देवीशंकर नागर राजपुरा ने बताया कि गत 8 दिनों से रोड़वेज बस बंद होने से ग्रामीणों को निजी वाहन जाना पड़ रहा जो कि जीपों में लटक के जान जोखिम में डाल कर जाना पड़ता है वही रोडवेज का सारोला क्षेत्र के 65 गांवों का जिला मुख्यालय सीधा संपर्क भी टूट गया है एवं बस नही आने से डाक व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है । बस बंद होने ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
{गोविन्द शर्मा संवाददाता पत्रिका कवरेज }

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो