scriptउधार नहीं दिया तो दुकानदार के बाड़े में लगाई आग | the loan was not given, the shopkeeper's yard was set on fire | Patrika News
झालावाड़

उधार नहीं दिया तो दुकानदार के बाड़े में लगाई आग

दूसरी बार आया तो पुलिस ने पकड़ा

झालावाड़Dec 21, 2022 / 07:21 pm

Abhishek ojha

उधार नहीं दिया तो दुकानदार के बाड़े में लगाई आग

उधार नहीं दिया तो दुकानदार के बाड़े में लगाई आग

आवर. करावन में बुधवार को उधार नहीं देने पर नाराज एक युवक ने दुकानदार के बाड़े में आग लगा दी। एक बार लोगों ने आग पर काबू पा लिया। दूसरी बार फिर से आरोपी आग लगाकर भागने लगा तो पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करावन निवासी शिवलाल ने किराने की दुकान लगा रखी है। जिस पर गांगलिया खेड़ी निवासी शंभूलाल किराने का सामान खरीदने गया। जहां पर दुकानदार द्वारा सामान के पैसे मांगना उसे नागवार गुजरा। शंभूलाल ने समीप ही स्थित दुकानदार के बाड़े में रखी लकडिय़ों में आग लगा दी। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दुकानदार ने पगारिया थाने में शंभूलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच शंभूलाल अपने भाई राजू लाल को लेकर फिर बाड़े में पहुंचा और दोबारा आग लगा दी। आग लगने की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर शंभूलाल एवं राजू लाल को दबोच लिया। पुलिस ने शंभूलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Jhalawar / उधार नहीं दिया तो दुकानदार के बाड़े में लगाई आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो