scriptअंहकार का हुआ अंत, रावण दहन देखने उमड़ा सैलाब | The humbling end, the Ravana combustion | Patrika News

अंहकार का हुआ अंत, रावण दहन देखने उमड़ा सैलाब

locationझालावाड़Published: Apr 15, 2019 08:56:04 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-चैत्र नवरात्र की समाप्ति पर हुआ दशहरा उत्सव

अंहकार का हुआ अंत, रावण दहन देखने उमड़ा सैलाब

अंहकार का हुआ अंत, रावण दहन देखने उमड़ा सैलाब

अंहकार का हुआ अंत, रावण दहन देखने उमड़ा सैलाब
-चैत्र नवरात्र की समाप्ति पर हुआ दशहरा उत्सव
झालावाड़. चैत्र नवरात्र महोत्सव के तहत दशहरे पर सोमवार रात ठीक आठ बजे राड़ी के बालाजी मैदान पर 35 फिट के रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान शहरवासियों का दशहरा देखने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में राम लक्ष्मण का वेश धरे कलाकारों ने रावण के पुतले को अग्रि के हवाले किया। इससे पहले छीपाबड़ौद के शोरगरों नौशाद भाई व भोला भाई द्वारा आकर्षण आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया गया।
-यह रहे अतिथि
कार्यक्रम के अतिथि न्यायिक अधिकारी बी.एल.चंदेल व प्रीति नायक रहे। महावीर सेवादल के अध्यक्ष संजय जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
-निकाला विजयी जुलूस
इससे पहले शहर में विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस पंचमुखी बालाजी से शुरु हुआ इसमें भगवान श्रीराम की झांकी सजाई गई। जुलूस में अखाड़े के कलाकारों ने कई हेरतअंग्रेज करतब दिखाए। जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होकर राड़ी के बालाजी मैदान पहुंचा। यहां 35 फिट रावण के पुतले का दहन किया गया। मार्ग में कई जगह जुलूस का स्वागत भी किया गया।
-भजन संध्या आज
राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार रात ख्यातिप्राप्त भजन गायक द्वारिका मंत्री की भजन संध्या होगी।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो