script

कंधे के जोड का सफल प्रत्यारोपण किया

locationझालावाड़Published: Jul 18, 2019 03:08:24 pm

Submitted by:

jitendra jakiy

-राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग की सफलता

Successful transplant of shoulder joint

कंधे के जोड का सफल प्रत्यारोपण किया

कंधे के जोड का सफल प्रत्यारोपण किया
-राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग की सफलता
झालावाड़. राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग की टीम ने पहली बार एक मरीज के कंधे का प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की। विभाग के डॉ.अनीस सुरती ने बताया कि कोटा जिले के चेचट निवासी रमेशचंद कपूर बाइक से गिर गया था उसे झालावाड़ में राजकीय एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना में उसके बायें कंधे की हड्डी टूर कर चूर हो गई थी। इस पर अस्थि रोग विभाग की टीम ने ऑपरेशन के दौरान कंधे की हड्डी के चूरे को निकालकर नया जोड लगाया। मरीज को 9 वर्षो से शुगर की बिमारी होने से संक्रमण का भी खतरा अधिक था। शुगर को कंट्रोल कर ऑपरेशन किया गया। टीम में विभाग के डॉ.शिव भगवान शर्मा, डॉ. अरविंद बोहरा, डॉ.अनीस, डॉ. विमल, डॉ. विनोद, डॉ. सक्षम, डॉ. राकेश, डॉ. राहुल व ऐनेस्थेसिया टीम में डॉ. चित्तोड़ा, डॉ. आर.के.आसेरी, डॉ. सलीम व डॉ. संजीव शामिल रहे। इसके लिए जयपुर के विशेषज्ञ डॉ. सौरभ माथुर की भी मदद की गई।
-पैर का भी किया ऑपरेशन
चेचट निवासी रमेशचंद अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था कि अचानक सामने गाय आने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे उसके बाएं पैर में भी फैक्चर हो गया था। चिकित्सकों की टीम ने पहले उसके पैर का ऑपरेशन किया इसके बाद कंधे का जोड प्रत्यारोपण किया। चिकित्सकों ने बताया कि कंधे के जोड का हाडोती में यह पहला ऑपरेशन है।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़)

ट्रेंडिंग वीडियो