scriptकोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थियों को अब देनी होगी ये परीक्षा, टाइम टेबल जारी | Students promoted in Covid-19 will now give third phase examination time table released | Patrika News
झालावाड़

कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थियों को अब देनी होगी ये परीक्षा, टाइम टेबल जारी

बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के नवगठित 17 जिलों को भी इसमें शामिल किया है। परीक्षा डाइट के सानिध्य में होगी। जिले में 40 हजार 33 विद्यार्थियों का नामांकन है। कक्षा 3 में 12 हजार 116, कक्षा 4 में 10 हजार 947, कक्षा 6 में 8 हजार 587 और कक्षा 7 में 8 हजार 385 नामांकन है।

झालावाड़Apr 28, 2024 / 02:30 pm

Kirti Verma

कोविड-19 के बाद पढ़ाई में गुणवत्ता के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम में पहली बार तीसरे चरण की परीक्षा प्रदेश के सभी 50 जिलों में 29 और 30 अप्रेल को होगी। कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे।
बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के नवगठित 17 जिलों को भी इसमें शामिल किया है। परीक्षा डाइट के सानिध्य में होगी। जिले में 40 हजार 33 विद्यार्थियों का नामांकन है। कक्षा 3 में 12 हजार 116, कक्षा 4 में 10 हजार 947, कक्षा 6 में 8 हजार 587 और कक्षा 7 में 8 हजार 385 नामांकन है। डाइट प्रशासन ने पूर्व में हर ब्लॉक का ब्लॉक प्रभारी नियुक्त करके परीक्षा की पूर्व तैयारियों का निरीक्षण कर उच्च मार्ग दर्शन प्रदान किया। इसके लिए पूर्व में डाइट में सभी शिक्षाधिकारियों की बैठक उपनिदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ संभाग कोटा शशि प्रभा मीणा भी ले चुकी हैं।
समय एक घंटे होगा
प्रत्येक विषय में कक्षा 3 और 4 तक के आकलन में 20 प्रश्न और कक्षा 6 और 7वीं के लिए 30 प्रश्न होंगे। कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों के आंकलन पत्र और उत्तर-पत्र एक ही पेज पर प्रिंट होगा। कक्षा 6 और 7वीं के विद्यार्थियों के पेपर और आंसर-शीट यानी ओसीआर शील अलग-अलग प्रिंट होंगे। विद्यार्थियों को जरुरत पडऩे पर रफ कार्य के लिए अलग से शीट उपलब्ध होगी। आकलन पेपर या आंसर-शीट पर रफ कार्य नहीं करना है। विद्यार्थियों को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे।
टाइम टेबल निर्धारित
29 अप्रेल सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक कक्षा 3 अंग्रेजी, कक्षा 4 गणित, कक्षा 6 अंग्रेजी, कक्षा 7 हिन्दी।
29 अप्रेल दोपहर 12 से 1 बजे तक कक्षा 3 गणित, कक्षा 4 में अंग्रेजी, कक्षा 6 में हिन्दी, कक्षा 7 गणित।
30 अप्रेल दोपहर 12 से 1 बजे तक कक्षा 3 हिन्दी, कक्षा 4 हिन्दी, कक्षा 6 गणित, कक्षा 7 अंग्रेजी की परीक्षाएं होगी।पेपर 1 घंटे का होगा, 20-30 प्रश्न आएंगे।
कक्षा 3, 4, 6 और 7 वीं के लिए हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों का आंकलन होगा।
राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम आकलन परीक्षा की तैयारियों को जिले के आठ ब्लॉक के सीबीईओ को प्रश्न पत्र वितरण कर दिए हैं। वहीं आठ ब्लॉक पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
सत्येन्द्रपाल शर्मा, सहायक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, झालावाड़

Home / Jhalawar / कोविड-19 में प्रमोट विद्यार्थियों को अब देनी होगी ये परीक्षा, टाइम टेबल जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो