scriptप्रदेशभर में बारिश से हाहाकार! राजस्थान में यहां बारिश से हुआ लाखों रुपयों का नुकसान, अब तक 939 मिमी बारिश दर्ज | Heavy Rain Forecast on Saturday in Rajasthan : Rain Effect Jhalawar | Patrika News

प्रदेशभर में बारिश से हाहाकार! राजस्थान में यहां बारिश से हुआ लाखों रुपयों का नुकसान, अब तक 939 मिमी बारिश दर्ज

locationझालावाड़Published: Aug 17, 2019 04:28:58 pm

Submitted by:

rohit sharma

Rajasthan Rains Update : प्रदेशभर में बारिश ( Rajasthan Rains Update ) से हाहाकार मचा हुआ है। झालावाड़ में पिछले सप्ताह के अंत में चले भीषण बारिश ( Heavy rainfall in Rajasthan ) के दौर से अब थोड़ी राहत है। बारिश से इलाके में बाढ़ ( Flood Situation in Rajasthan ) जैसे हालात हो गए थे। Rajasthan Weather Update Today

rain alert

rain alert

झालावाड़। प्रदेशभर में बारिश ( Rajasthan Rains Update ) से हाहाकार मचा हुआ है। झालावाड़ में पिछले सप्ताह के अंत में चले भीषण बारिश ( Heavy rainfall in Rajasthan ) के दौर से अब थोड़ी राहत है। बारिश से इलाके में बाढ़ ( Flood Situation in Rajasthan ) जैसे हालात हो गए थे।
वहीं, बारिश थमने के बाद अब लोगों ने चेन की सांस ली है। बारिश का दौर थमने के साथ ही लोगों ने अपने सामानों की देखरेख शुरू कर दी है। 15 अगस्त के दिन बाढ़ जैसे हालातों से जिले के सोजपुर-पिपलाज गांव के दर्जनों मकानों में नालों के उफान से से घरों में पानी घुस गया था जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गांववासियों का कहना है कि गांव में नदी-नालों के उफान से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।
जिले के सोजपुर गांव में बारिश से मकान की दीवार गिरने से 8 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई थी। गांव में कई कच्चे घरों की दीवार भी ढह गई। घरों में पानी घुसने घरेलू सामान भीग गए। पिपलाज गांव में मकान के चारों और से पानी घुसने करीब 3-3 फिट पानी भर गया। जिससे अनाज, लहसुन की बोरियां और कई जरूरी सामान भीग गया।
झालावाड़ जिले में औसत बारिश 950 से 1000 मिमी का अनुमान था। वहीं, अब तक 939.25 मिमी बारिश दर्ज हुई है। फिलहाल तेज बारिश के बाद उफान पर आई नदियां उतार और हैं और हालात सामान्य हैं। दो दिन पहले हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान के अधिकतर जिलों में भारी बारिश ( Heavy rain Warning in Rajasthan ) की चेतावनी दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो