scriptगागरोन किला करे आव्हान, शत प्रतिशत हो मतदान,मतदाता जागरूकता रैली | Gagron Fort should call for 100% voting, voter awareness rally | Patrika News
झालावाड़

गागरोन किला करे आव्हान, शत प्रतिशत हो मतदान,मतदाता जागरूकता रैली

गागरोन किला करे आव्हान, शत प्रतिशत हो मतदान,मतदाता जागरूकता रैली

झालावाड़Apr 25, 2024 / 12:09 pm

jagdish paraliya

झालरापाटन. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के प्रयास को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को नगर में जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया।

  • सुबह 7 बजे मेला मैदान में सभी सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जिले में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, संस्था के माध्यम से संचालित सेंटर गतिविधियों में कार्यरत स्टाफ सदस्य एकत्र हुए। यहां से सुबह 8 बजे जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने दुपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
झालरापाटन. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के प्रयास को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को नगर में जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया।
सुबह 7 बजे मेला मैदान में सभी सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जिले में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, संस्था के माध्यम से संचालित सेंटर गतिविधियों में कार्यरत स्टाफ सदस्य एकत्र हुए। यहां से सुबह 8 बजे जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने दुपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरुक किया

रैली में बाइक पर सवार पुरुष एवं महिला कर्मचारी हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गागरोन किला करे आव्हान शत प्रतिशत हो मतदान, आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं, नहीं करेंगे यदि मतदान होगा बहुत बड़ा नुकसान के नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते चल रहे थे।
शपथ दिलाई

रैली लंका दरवाजा, सूर्यमंदिर, बड़ली का चबूतरा, कसेरा बाजार, चौपड़िया बाजार, पीपली बाजार,गिनदौर दरवाजा, बस स्टैंड, वार्ड गिंदौर होते हुए मिनी सचिवालय झालावाड़ पहुंची। जहां जिला कलक्टर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने, पात्र मतदाताओं, विशेष योग्य जन, ट्रांसजेंडर, घुमंतू जनजाति, महिला, युवा मतदाताओं सहित ज्यादा से ज्यादा लोगों से मताधिकार का प्रयोग कराकर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने की शपथ दिलाई।
इनकी मुख्य भूमिका रही

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वीप प्रभारी शंभू दयाल मीणा, उपनिदेशक रामनिवास यादव के नेतृत्व में योगिता उद्यमिता एवं विकास संस्थान की सचिव प्रतिभा सिंह चौहान, यशवीर सिंह चौहान की मुख्य भूमिका रही।
इनका भी रहा सहयोग

  • वाहन रैली में साई मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय एवं पुनर्वास ग्रह, नंदकिशोर मेहर, साईं कॉलेज आफ एजुकेशन एंड रिसर्च कोर्स कोऑर्डिनेटर सुनील पूनिया, साइकोलॉजिस्ट सतीश चंद्र, प्रोफेसर सुखराम जाट व भूपेश बेरवा, रजत सिंह, गोपी राम, सनी करनेकर, प्रोजेक्ट सुपरवाइजर पूजा जाट, पुस्तकालय अध्यक्ष शशि सिंह शेखावत, संध्या, मन भरता नागर, सरोज राजावत, तनीषा, हेमंत व संजय का रैली को सफल बनाने में योगदान रहा।

Home / Jhalawar / गागरोन किला करे आव्हान, शत प्रतिशत हो मतदान,मतदाता जागरूकता रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो