scriptझालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से चार जनों की मौत, सात झुलसे | four death due to falling celestial electricity in jhalawar | Patrika News

झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से चार जनों की मौत, सात झुलसे

locationझालावाड़Published: Jul 21, 2019 08:56:58 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Celestial Electricity in jhalawar: जिले के चौहमला व सुनेल में चार जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार जनों की मौत हो गई, जबकि सात जने घायल हुए।

Celestial Electricity
झालावाड़। जिले के चौहमला व सुनेल में चार जगहों पर आकाशीय बिजली ( celestial electricity ) गिरने से चार जनों की मौत हो गई, जबकि सात जने घायल हुए। उन्हेल नागेश्वर थाना क्षेत्र के बिलखेड़ी गांव में रविवार दोपहर 3.30 बजे बिजली गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गोविंद सिंह (20) और उसके पिता पूरसिंह (40) खेत पर कार्य कर रहे थे। अचानक बिजली गिरी, इससे गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा पूर सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
जेडीए चौराहा हादसा: घायल अभय डागा ने तोड़ा दम, 60 घंटे जिंदगी के लिए मौत से लड़ते रहे जंग

वहीं शाम को बिजली गिरने से सुनेल कस्बे में चछलाई रोड स्थित खेत में काम कर रही सुमन बाई धाकड़ (50) और राजपुरा गांव में घर के बाड़े में बकरी बांध रहे दुर्गालाल मेघवाल (45) की मौत हो गई।
ये झुलसे
कांदलखेड़ी में मालपुरा रोड पर मांगीलाल मेहर के खेत पर कृषि कार्य करने के दौरान बिजली कड़कने से बचने के लिए कुछ ग्रामीण आम के पेड़ के नीचे बनी टापरी में बैठ गए। तभी बिजली गिर गई।
इससे वहां बैठे मांगीलाल मेहर (70), पत्नी नाथीबाई (65), लीलाबाई मेघवाल (40) कलावती बाई मेघवाल, (50), बालीबाई धाकड़ (22), कांतीबाई धाकड़ (45), मोरबाई मेघवाल (22) झुलस गए।

बेटी के प्रेमी का दिन दहाड़े अपहरण कर मारपीट की, वीडियो वायरल पर हरकत में आई पुलिस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो