script

डग में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, गंदगी का अंबार

locationझालावाड़Published: Sep 12, 2018 04:49:57 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

मच्छरों से परेशान हो रहे लोग

patrika

मच्छरों से परेशान हो रहे लोग


डग. कस्बे में कई दिनों से सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से गंदगी का अंबार लगा है। चोकड़ी दरवाजा, गणेश चौक स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल, पुराने बस स्टैण्ड के पीछे खाली पड़े भूखण्डां सहित कई चोराहों और मोहल्लों की हालत खराब है। रमेश कुमार, फकीर चंद, सादीक, मुकेश सहित कई लोगों ने बताया कि मच्छरों की बढ़ोतरी हो रही है। लोग बीमार पड़ रहे हैं।
स्वच्छता प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित

झालावाड़. जिले में स्वच्छता की निरन्तरता, महावारी स्वच्छता प्रबन्धन पर मंगलवार को मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा के मुख्य आतिथ्य में कार्यशाला हुई। अध्यक्षता जिला प्रमुख टीना भील ने की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई का अध्यक्ष होते हैं। जब तक सरपंच जागरूक नहीं होगा तब तक केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों को नहीं मिल सकता है। जिला प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के प्रचास से जिला शौच से मुक्त हो चुका है। कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना एवं श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक राम कुमार बाथम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा ने कार्यशाला में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान रमेश मेघवाल, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, जितेन्द्र सिंह चूण्डावत, महेश चौधरी, राजीव तंवर सहित कई लोग मौजूद थे।
५ आरोपी गिरफ्तार

खानपुर. पुलिस ने मारपीट और अन्य मामले में वांछित ५ आरोपितों को गिरफ्तार किया। २६ जुलाई को पखराना निवासी सत्यनारायण धोबी ने पखराना निवासी रामावतार, श्रीराम, रामनिवास, रामकुंवार, नितेश व दिनेश मेहता के खिलाफ बीच रास्ते में रोककर लकडिय़ों से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में फरियादी को खानपुर अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने पर झालावाड़ रैफर किया था। पुलिस ने पांचों आरोपितों को मारपीट के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
बिजली बंद रहेगी

पिड़ावा. 33/11 केवी जीएसएस की विद्युत आपूर्ति बुधवार को बंद रहेगी। सहायक अभियंता अजय सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नयापुरा, वीडियो चौराहा, भड़भूजा, 56 दरवाजे की आपूर्ति रखरखाव के चलते बंद रहेगी।
देव सेना कार्यकर्ताओं ने सम्पर्क किया

बकानी. 16 सितम्बर को देवनारायण की शोभायात्रा के लिए देव सेना कार्यकर्ताओं ने सम्पर्क किया। बलवन्त गुर्जर के नेतृत्व देवकरण गुर्जर, गुर्जर छात्र संगठन ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर, कमल गुर्जर, पुरसिंह बरखेड़ा, बलराम आदि ने सम्पर्क किया।
शिविर आयोजित

भवानीमंडी. आरटीएममें मंगलवार को केन्द्रीय भविष्य निधि संगठन कोटा पदाधिकारियों की बैठक हुई। क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त एमके गोलिया ने पीएमआरवाई, यूएएन, केवाईसी, रिटेनशन ऑफ मेम्बरशीप, ऑनलाइन सेवाओं के सम्बध में शिविर लगा। इस दौरान सहायक भविष्य निधि आयुक्त जीके गुप्ता, मिल के जीएम जीके चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो