scriptमेलों से होता सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन | Discovery of cultural traditions from fairs | Patrika News

मेलों से होता सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन

locationझालावाड़Published: Jan 14, 2019 11:41:25 am

Submitted by:

jagdish paraliya

खानपुर में बंगाली बाबा मेले का शुभारंभ, एक महीना चलेगा

खानपुर में बंगाली बाबा मेले का शुभारंभ, एक महीना चलेगा

Discovery of cultural traditions from fairs

खानपुर. स्थानीय ग्राम पंचायत के तत्वावधान मे आयोजित बंगाली बाबा मेले का रविवार को मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पहले अतिथियों का गुदरी चौराहे से बंगाली बाबा के ध्वज व गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया।
जुलूस के बंगाली बाबा मेला मैदान पहुंचने पर सरपंच ललित राठौर व उप सरपंच सुधीर पार्थ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। बाद मे बंगाली बाबा आश्रम मे आयोजित आयेाजित समारोह मे आयोजित हुआ। इसमें विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व मण्डी चेयरमेन शिवराजसिंह गुर्जर, बंगाली बाबा ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानीशंकर गुर्जर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाशबाई मीणा, युवक कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सोनी, रटलाई सरपंच छगनसिंह गुर्जर, पिपलाज सरपंच चन्द्रसेन जाट जनपद प्रदीप शर्मा व अमरलाल जादम थे। संचालन ब्लॉक प्रवक्ता सत्यनारायण कक्कड़ ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक परम्पराएं है। मेलो के माध्यम से हमारी संंस्कृति का आदान प्रदान व एक दूसरे से मिलने जुलने का अवसर मिलने के साथ व्यापार मे बड़ोतरी होती है। उन्होने ग्राम पंचायत द्वारा व्यापारियों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर मेले का भव्य बनाने का आहवान किया। सरपंच ललित राठौर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
बंगाली बाबा की उम्र का आज तक पता नहीं
समारोह में बंगाली बाबा ट्रस्ट उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बंगाली बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर महान संत बताया। उन्होने बताया कि आज तक उनकी उम्र का किसी को पता नहीं है। उन्हें कई पीढिय़ों तक कस्बे के लोगों ने देखा तथा ४९ वर्ष पूर्व गंगा सागर जाने की बात कहकर समाधि मे लीन हो गए। तबसे उनकी पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत द्वारा मेला आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा २ करोड़ की लागत से बंगाली बाबा का मंदिर बनवाया जा रहा है जिसमें अब तक ६० लाख रूपये खर्च किए जा चुके है।
बंगाली बाबा की शोभायात्रा आज
बंगाली बाबा की पुण्यतिथि पर सोमवार को कस्बे के प्रमुख मार्गाे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा ब्रहमाणी मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी। इससे पहले श्रीराम यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद साधु संतों द्वारा बंगाली बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई जाएगी। दोपहर बाद बंगाली बाबा के विमान के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गो से अखाड़ों व एक दर्जन से अधिक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान बाजारों मे समाजसेवी व धार्मिक संगठनों द्वारा शहीद तिराहा, गुदरी चौराहा, स्टेट बैंक तिराहे पर खीर, हलवा, केसर दूध सहित प्रसाद का वितरण किया जाएगा। समारोह मे थेकड़ा बाग कोटा के संत सनातनपुरी महाराज, हंसपुुरी महाराज, छोटी अकावद के धर्मदास महाराज, गोवर्धनदास महाराज व खाकीजी महाराज आश्रम के संत रामदास महाराज भाग लेंगे। शाम को जुलूस के बंगाली बाबा आश्रम मे पहुंचने पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों कीं संख्या मे श्रृद्धालू भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो