scriptअचानक मधुमक्खियों ने किया लोगों पर हमला, 60 से अधिक हुए जख्मी, इस तरह बचाई जान | Bees attack people, more than 60 injured | Patrika News

अचानक मधुमक्खियों ने किया लोगों पर हमला, 60 से अधिक हुए जख्मी, इस तरह बचाई जान

locationझालावाड़Published: Feb 16, 2019 07:23:44 pm

Submitted by:

abdul bari

जख्मी शिवप्रसाद नागर ने बताया कि थानक पर लोग एकत्र हुए थे, अचानक मधुमक्ख्यिों ने हमला कर दिया।

bees

अचानक मधुमक्खियों ने किया लोगों पर हमला, 60 से अधिक हुए जख्मी, इस तरह बचाई जान

सारोलाकलां/झालावाड़.
गांव कांकड़दा में शनिवार को देवनारायण थानक पर भूणाजी महाराज की महाआरती में उमड़े लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें 60 से अधिक लोग जख्मी हो गए। इन्हें सारोला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चपेट में आए वृद्ध जगदीश नागर की स्थिती देखते हुए उन्हें झालावाड रैफर कर दिया गया।

खेतों में भाग कर बचाई जान
जख्मी शिवप्रसाद नागर ने बताया कि थानक पर लोग एकत्र हुए थे, अचानक मधुमक्ख्यिों ने हमला कर दिया। जिससे अफरा तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने सरसों व गेहूं के खेतों में भाग कर जान बचाई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. शिवलाल मीणा ने बताया कि इस हमले में चपेट में आए जगदीश नागर (70) को झालावाड़ रैफर किया। जबकि भूलीबाई नागर (80), बाबूलाल मीणा (70), बलराम मीणा (60), दुर्गालाल बैरव (38), सुजानसिंह गुर्जर (30), हर्शिता गुर्जर (6) क्रीस गुर्जर (13) द्वारकीलाल धाकड़ (35), विनिता धाकड़ (16) राधाकिशन नाथ (25), बलरामगुर्जर (10) नीतू मीणा (12) मानसिंह गुर्जर (32) गंगाराम धाकड़ समेत करीब 60 जख्मियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो