script50-55 हजार में बिक रही पिस्टल, गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई | Gujarat ATS caught 6 smugglers with illegal weapons | Patrika News
झाबुआ

50-55 हजार में बिक रही पिस्टल, गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई

गुजरात ATS ने आरोपियों से 25 अवैध हथियार और 90 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं, पकड़े गए आरोपियों में से एक ट्रैवल बस संचालक है।

झाबुआApr 27, 2024 / 10:30 pm

Shailendra Sharma

smugglers caught with illegal weapons
गुजरात एटीएस ने अवैध हथियार की तस्करी के मामले में झाबुआ के ट्रैवल बस संचालक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी लोग अवैध हथियारों के तस्कर हैं और उनके पास से एटीएस ने 25 अवैध हथियार और 90 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मध्यप्रदेश से 30-35 हजार में अवैध पिस्टल खरीदकर उसे गुजरात में 50-55 हजार में बेचते थे।


बस से करते थे हथियारों की तस्करी


पुलिस के मुताबिक झाबुआ का रहने वाला शिवम डामोर मुख्य आरोपी है वो बस का संचालन करता है। शिवम के साथ पुलिस ने प्रवीण श्रीवास निवासी इंदौर, संजय दादूभाई निवासी राजकोट, राजू जयंतीभाई सरवैया निवासी राजकोट, विपुल वेलाभाई सानिया निवासी वागड़िया-मूली और मनोज गिरीशभाई चौहान निवासी चोटिला को पकड़ा है। पता चला है कि आरोपियों ने पिछले तीन महीने के भीतर राजकोट, अमरेली और सुरेंद्रनगर के अलग-अलग इलाकों में अवैध हथियार बेचे हैं। आरोपी बस के जरिए मप्र से अवैध हथियार ले जाकर गुजरात में बेचा करते थे। यह पूरा काम झाबुआ निवासी शिवम करता था।

50-55 हजार में बेचते थे पिस्टल


गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी शिवम हर चार-पांच दिन में गुजरात के विभिन्न इलाकों में जाता था और अवैध हथियार खरीदने में रुचि रखने वाले लोगों से मुलाकात करता था। सौदा तय होने के बाद उन्हें हथियार और कारतूस बेच देता। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी शिवम मप्र से 30-35 हजार रुपए में एक पिस्तौल खरीदकर 50 से 55 हजार में बेचता था। गुजरात के अमरेली राजकोट और सुरेंद्रनगर में उसने पांच अलग-अलग लोगों को 20 पिस्तौल और 70 राउंड गोलियां बेच चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो