script

महिला की मौत से गुस्साए परिजन शव रख कर रहे तीन दिन से अस्पताल में हंगामा

locationझाबुआPublished: Sep 20, 2018 10:10:17 pm

मैना के पिता अनसिंह का कहना है कि बेटी मैना को मारने के बाद उसके ससुराल पक्ष वालों ने हादसे की खबर नहीं दी

jj

महिला की मौत से गुस्साए परिजन शव रख कर रहे तीन दिन से अस्पताल में हंगामा

झाबुआ. नवविवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा जलाकर मारने के आरोप के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्र्वाई नहीं किए जाने से नाराज परिजन मृतका का शव पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखकर हंगामा कर रहे हैं।
मंगलवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। मृतका के माता-पिता ने उसके पति आरोपित मुकेश ने मैना की हत्या करने की बात कही। वहीं मुकेश की पहली पत्नी ने भी अपने ससुराल वालों पर मैना की हत्या का आरोप लगाया। अस्पताल में 3 दिन से मौजूद सैकड़ों गांव वालों ने पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए। मैना के पिता अनसिंह का कहना है कि बेटी मैना को मारने के बाद उसके ससुराल पक्ष वालों ने हादसे की खबर नहीं दी। पुलिस को भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की झूठी जानकारी दी। घर में मैना का शव अकेला पड़ा था। वहां जाकर शव को देखते ही पता चला की मैना को जलाकर मारा गया। पूरा परिवार गांव छोडक़र भाग निकला। यह सब बातों से मैना की हत्या होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की। ससुराल और मायका पक्ष के आमने सामने होने पर विवाद न हो जाए। इसलिए पुलिस बल तैनात किया है।
आरोपितों को छोड़ फरियादियों को डरा रहे
मृतका के बड़े पापा भारु पिता भालजी ने कहा मंगलवार रात को शव परिक्षण के लिए अस्पताल लाए थे। बुधवार को 1 बजे शव परीक्षण किया। इसके बाद हमने शव लेने से इनकार कर दिया। क्योंकि लडक़ी की शादी के बाद उसका अंतिम संस्कार ससुराल पक्ष वाले करते हंै। वह जब तक सामने वाले नहीं आएंगे शव यहीं रहेगा। पारसिंह पिता नुरू, अनसिंह पिता भालजी, कमलेश बामनिया, किशन बच्चू ने पुलिस पर अंतिम संस्कार करने एवं शव को ले जाने का दबाव बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस झूठे केस में फ़ंसाने की बात से डरा रही है। आरोपितों को छोड़ फरियादियों को डरा रही है। अस्पताल में मृतका के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि सामने वाले पक्ष को शव ले जाने की सूचना की गई है। दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में पुलिस तैनात है।
एक भी व्यक्ति से पूछताछ नहीं की
मृतका के भाई योगेंद्र अनसिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपित पक्ष पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। 3 दिन बीतने के बाद भी कालापीपल गांव में लडक़ी के ससुराल पक्ष से एक भी व्यक्ति से पूछताछ नहीं की गई। किसी को पकड़ा नहीं गया। एसपी महेशचंद जैन के पास भी अर्जी दी, लेकिन कोई कार्र्वाई नहीं हो रही। पुलिस शव ले जाने का दबाव बना रही है।
पाइजनिंग से हुई मौत
&महिला जलकर नहीं मरी। मौत के कारणों में पाइज़निंग की बात निकलकर सामने आई है। ससुराल पक्ष वाले शव लेने नहीं आए। गांव वाले अस्पताल में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया है।- केएम त्रिपाठी, टीआई कोतवाली

ट्रेंडिंग वीडियो