scriptसपा के कद्दावर नेता राम गोविन्द चौधरी ने कहा, योगी सरकार में सुनियोजित तरीके से कराई जा रही सपाईयों की हत्या | sp leader ram govind chowdhary big statement lalji yadav murder | Patrika News

सपा के कद्दावर नेता राम गोविन्द चौधरी ने कहा, योगी सरकार में सुनियोजित तरीके से कराई जा रही सपाईयों की हत्या

locationजौनपुरPublished: Jun 01, 2019 06:58:06 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

सपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने यहाँ आये थे

up news

सपा के कद्दावर नेता राम गोविन्द चौधरी ने कहा, योगी सरकार में सुनियोजित तरीके से कराई जा रही सपाईयों की हत्या

जौनपुर. नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चैधरी ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो चुकी है अराजकता का माहौल बना हुआ है बीते चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद सरकार स्वयं सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है । श्री चौधरी जिले के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र स्थित खानपुर के पास शाहगंज मार्ग पर सपा नेता की गोली मारकर की गयी हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने यहाँ आये थे ।
चौधरी ने नरोडा सहित गाजीपुर बिजनौर आजमगढ़ जौनपुर के हत्याओं का उल्लेख करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और कहा कि सुनियोजित ढंग से सपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करवायी जा रही है । जौनपुर में मारे गए लाल जी यादव को पुलिस द्वारा अपराधी बताये जाने के सवाल पर कहा प्रदेश का सीएम जिसके उपर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे है। लोकसभा में बड़ी संख्या में अपराधी छबि चुन के गये हैं । स्व. लालजी यादव को पुलिस ने फर्जी मुकदमों मे फंसाया गया था । आज सरकार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के लोगों का शोषण उत्पीड़न सरकार के इशारे पर किया जा रहा है ।
उन्होंने प्रदेश के डीजीपी, एवं राज्य पाल से अपील किया है कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए इस पर नियंत्रण किया जाए अन्यथा सपा इस मुद्दे को लेकर बड़ा कदम उठायेगी। श्री चैधरी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है कि लाल जी के हत्या कान्त का खुलासा जल्द से जल्द किया जाये ऐसा नहीं करने पर सपा के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेगे । इस अवसर पर पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव तमाम सपा नेता उपस्थित रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो