scriptजौनपुर में कई बूथों पर नहीं शुरू हो सका मतदान, ईवीएम मशीनें खराब | Jaunpur Lok Sabha Voting Live Update | Patrika News

जौनपुर में कई बूथों पर नहीं शुरू हो सका मतदान, ईवीएम मशीनें खराब

locationजौनपुरPublished: May 12, 2019 08:09:07 am

छठें चरण में जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीटों के लिये डाले जा रहे हैं वोट।

Voting Jaunpur

जौनपुर में वोटिंग

जौनपुर. 2019 लोकसभा के छठें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इनमें से यूपी के पूर्वांचल की 14 सीटें शामिल हैं। जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज आजमगढ़, भदोही और जौनपुर जिले की दोनों लोकसभा सीटें जौनपुर व मछलीशहर शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। हालांकि खबर ये है कि जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के महराजगंज के रामनगर बूथ पर मतदान अभी भी नहीं शुरू हो सका है। इसके अलावा बदलापुर विधानसभा के बूथ संख्या 125, 127, 128, 131 श्रीकृष्ण नगर पर ईवीएम न चलने से मतदान नहीं शुरू हो सकर है। सुजानगंज बूथ क्रमांक 1 बाल्हामऊ बूथ क्रमांक 80 सबेली की वोटिंग मशीन भी खराब है। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 132 सरोखनपुर पर ईवीएम खराब हो जाने से 7.30 बजे तक मतदान नहीं शुरू हो सका था। सूचना मिलने के बाद अधिकारी सभी जगह खराब ईवीएम को ठीक कराने में जुट गए हैं।
By Javed Ahmad

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो