script

तीन साल बाद हत्या मामले में आया फैसला, दो भाइयों सहित चार दोषी करार

locationजौनपुरPublished: Aug 18, 2017 10:51:00 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

जफराबाद थाना क्षेत्र के अखड़ो घाट पर छेड़खानी के विरोध को लेकर तीन वर्ष पूर्व लाठी डंडे से मारकर की गई थी हत्या

court

कोर्ट

जौनपुर. जफराबाद थाना क्षेत्र के अखड़ो घाट पर छेड़खानी के विरोध को लेकर 3 वर्ष पूर्व लाठी डंडे से मारकर व गोमती नदी में डुबोकर की गई हत्या के मामले में दो सगे भाइयों सहिद चार आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय महेंद्र सिंह की अदालत ने हत्या के आरोप में दोष सिद्ध करार देते हुए सजा के विन्दु पर फैसला शनिवार तक टाल दिया।
अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा दिनेश कुमार मौर्य पुत्र राजाराम निवासी ग्राम जमैथा थाना जफराबाद ने मामला पंजीकृत करवाया कि 18 जून सन 2015 को शाम सात बजे उसका पुत्र नवीन व प्रवीण तथा एक अन्य उमेश उसकी बहन की विदाई कराकर दो मोटरसाइकिल से आ रहे थे, अखड़ो घाट के मल्लाह बस्ती के पास अर्जुन पुत्र औहदू, धनुष व सावर चंद पुत्र गण हरिलाल तथा करिया पुत्र काशीनाथ निवासीगण धर्मापुर थाना गौरा बादशाहपुर ने उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से मारा पीटना शुरू कर दिया जिससे बचने के लिए उसका पुत्र प्रवीण उर्फ चंदन नदी की तरह भागा वहाँ भी उसे मारा पीटा, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता इन्द्रसेन सिंह ने कुल आठ गवाह परीक्षित करवाया, गवाहों के बयान व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के परिशीलन के पश्चात न्यायालय ने चारों आरोपियों को हत्या के मामले में दोष सिद्ध पाया।
दहेज हत्या में पिता पुत्र सहित 5 गिरफ्तार
गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वाजिद पुत्र मुरतजा ग्राम बंजारेपुर , मुरतजा पुत्र अब्दुल जलील ग्राम बंजारेपुर थाना गौराबादशाहपुर को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । उधर सिंगरामऊ थाने की पुलिस द्वारा चोरी की बाइकों का नम्बर बदलवा कर वेचने के आरोपी पंण्डित यादव उर्फ विजेन्द्र यादव पुत्र बलिराम यादव ग्राम चैरिया थाना बदलापुर कुशहा मोड से गिरफ्तार किया है। सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने बिजली कनेक्शन काटने व रोड जाम करने के दो अभियुक्त मिस्टर उर्फ मोहम्मद मुवाजम पुत्र स्व0 अमीन ग्राम सिपाह थाना कोतवाली व रामसूरत सोनकर पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद ग्राम कांशीराम आवास सिद्दीकपुर थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार किया।

ट्रेंडिंग वीडियो