scriptगर्मी के दिनों में इन रसीले फलों व शीतल पेय का लीजिये लुत्फ़, मिलेगा आनंद | SUMMER TASTE: Eat this Delicious fruit n Soft Drink, be Healthy n fit | Patrika News
जशपुर

गर्मी के दिनों में इन रसीले फलों व शीतल पेय का लीजिये लुत्फ़, मिलेगा आनंद

भीषण गर्मी को देखते हुऐ लोगो का रूझान शीतल पेय व रसीले फ़लों की ओर बढ़ा

जशपुरMay 21, 2018 / 02:53 pm

चंदू निर्मलकर

chhattisgarh news

गर्मी के दिनों में इन रसीले फलों व शीतल पेय का लीजिये लुत्फ़, मिलेगा आनंद

पत्थलगांव. अपै्रल माह के शुरूवाती दिनों से पडऩे वाली भीषण गर्मी को देखते हुऐ लोगो का रूझान शीतल पेय व रसीले फलो की ओर बढ़ा है। इन दिनों बाजार मे लाल तरबूज की दर्जनो दुकाने लगाई गई है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के गले मे राहत पहुंचाने बाजार मे तरह-तरह के रसीले फलो की दुकान सजी हुई है| जहाँ एक ओर नगर मे पारा 42 डिग्री के आस-पास पहुंच चुका है। वहीं पेय पदार्थो की दुकानों में लोगों की भारी भीड भी देखने को मिल रही है। नगर मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम रस बेचने वाले दुकानदारो ने यहां अपनी दुकान लगाई हुई हैं।

फलों के दाम बढ़े

बीते वर्ष की अपेक्षा फलो के दाम में आई तेजी की वजह से इस वर्ष 5 रुपए मे बिकने वाला आम रस का गिलास इस वर्ष 10 रुपए मे बेचा जा रहा है। यहां तरबूज का व्यवसाय करने वाले विजय साहू ने बताया कि इनकी दुकान मे 30 रुपए से लेकर 80 रुपए तक के तरबूज बिक रहे है। भीषण गर्मी के कारण लोग-बाग तरबूज खाकर अपने शरीर को ठंडा रखने का प्रयास कर रहे हैं। अपै्रल माह के शुरूवाती दिनों से पडऩे वाली भीषण गर्मी को देखते हुऐ लोगो का रूझान शीतल पेय व रसीले फलो की ओर बढ़ा है। इन दिनों बाजार मे लाल तरबूज की दर्जनो दुकाने लगाई गई है।

धरमजयगढ़ से लाते हैं तरबूज

विजय साहू ने बताया कि यहां बिकने वाले सभी तरबूज धरमजयगढ़ से लाए जाते हैं। धरमजयगढ़ मे निवास करने वाले लगभग 6500 बांगलावासी परिवार के द्वारा इन दिनो तरबूज की खेती कर अपनी जीविका पार्जन किया जा रहा है। विजय साहू ने बताया कि धरमजयगढ़ मे निवासरत इन बांगलावासियो के द्वारा सैकड़ो एकड भूमि मे तरबूज की खेती की गई है। इनके तरबूज छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तरप्रदेश, झारखंड व ओडि़सा तक सप्लाई किए जा रहे है। यहां लगी तरबूज की दर्जनो दुकानों में भी धरमजयगढ़ के तरबूज ही लाकर बेंचे जा रहे है| जो रसीले होने के साथ-साथ अत्यंत मीठे भी है। गर्मी के लिए काफी लाभदायक हैं।

Hindi News/ Jashpur / गर्मी के दिनों में इन रसीले फलों व शीतल पेय का लीजिये लुत्फ़, मिलेगा आनंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो