scriptसूर्यांश महोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन | Organizing the Kavi Sammelan | Patrika News

सूर्यांश महोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

locationजांजगीर चंपाPublished: Dec 31, 2018 12:33:37 pm

Submitted by:

Shiv Singh

बिलासपुर के गजलकार साद बिलासपुरी किया जिन्होंने अपने शेरो शायरी से पूरे सम्मेलन के दौरान रंग जमाए

सूर्यांश महोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

सूर्यांश महोत्सव में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

जांजगीर-चांपा. सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रख्यात गीतकार मीर अली मीर गजल बिलासपुरी, व्यंग्यकार कृष्णा भारती, आकाश वाणी के महेन्द साहू, राजू भैया, रश्मि गुप्ता, बलराम चंद्राकर, उमाकांत टैगोर, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, सावन गुजराल, लक्ष्मी करियारे, खम्हन लाल सरवन, रामनारायण प्रधान, सुखदेव प्रधान, यशवंत सूर्यवंशी और संयोजक सुरेश पैगवार ने देर रात तक महोत्सव में कविता की गंगा में श्रोताओं को डुबकी लगवाई। सर्व प्रथम प्रसिद्ध गीतकार मीर अली मीर द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। जय देवी शारदे मां के इस वंदना ने पूरी सभा में एक नयी उमंग की लहर दौड़ा दी। संचालन बिलासपुर के गजलकार साद बिलासपुरी किया जिन्होंने अपने शेरो शायरी से पूरे सम्मेलन के दौरान रंग जमाए रखा। बेमेतरा से आये हास्य कवि कृष्णा भारती ने पूरे भाव भंगिमा से कविता के साथ साथ हास्य व्यंग्य के द्वारा खूब हंसाया। दुर्ग से छन्दकर और गीतकार बलराम चंद्राकर ने अपने श्रृंगार के गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया। बिलासपुर से आई रश्मि गुप्ता की आवाज में कवित्त की खनक थी। अपने सुमधुर आवाज से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उमाकांत टैगोर ने सुन रे बेटा रामनाथ तैं से समां बांध दिया। लक्ष्मी करियारे के गीत ने मन मोह लिया। प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी सावन गुजराल और आचार्य सुखदेव प्रधान के हास्य व्यंग्य ने खूब रंग जमाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो