scriptयहां से मिला शराब का जखीरा, घटना के बाद से टेंट व्यवसायी फरार, अंतिम समय में चुनाव माहौल को बदलने की थी तैयारी | Chhattisgarh Election - Illegal liquor caught by police | Patrika News

यहां से मिला शराब का जखीरा, घटना के बाद से टेंट व्यवसायी फरार, अंतिम समय में चुनाव माहौल को बदलने की थी तैयारी

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 18, 2018 12:53:27 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– शराब की कीमत बताई जा रही है 10 लाख रुपए

यहां से मिला शराब का जखीरा, घटना के बाद से टेंट व्यवसायी फरार, अंतिम समय में चुनाव माहौल को बदलने की थी तैयारी

यहां से मिला शराब का जखीरा, घटना के बाद से टेंट व्यवसायी फरार, अंतिम समय में चुनाव माहौल को बदलने की थी तैयारी

जांजगीर-चांपा. शहर के शारदा चौक स्थित राधेश्याम टेंट हाउस में ४०० पेटी देशी प्लेन शराब की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। करीब १० लाख रुपए की इस शराब की खेप को रखने वाला टेंट व्यवसायी मनीष अग्रवाल, घटना के बाद से ही फरार है। जिसकी खोज में पुलिस की टीम जुट गई है। बताया यह भी जा रहा है आरोपी टेंट व्यवसायी, एक राजनीतिक पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी का करीबी है, जो अंतिम समय में चुनाव के माहौल को बदलने के लिए शराब की इस खेप को मंगाया था, पर इसकी खबर लीक हो गई। इसके बाद पुलिस, आबकारी व एसएसटी की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें
जैजैपुर में गरजीं मायावती, यूपी के कार्यकाल को कराया याद और कहा सत्ता में आए तो वैसा ही विकास सीजी में भी

जिला निवार्चन अधिकारी द्वारा निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से चुनाव सम्पन्न कराने को हर दिन नई पहल की जा रही है। पर मतदान के अंतिम समय चुनाव के माहौल को नकदी व शराब की बोतलों से बदलने की कवायद की जा रही है। शुक्रवार को एसएसटी, पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारियों कही कार्रवाई भी इस बात पर मुहर लगा रही है।
मामला शहर के जांजगीर स्थित शारदा चौक का है। जहां राधेश्याम टेंट हाउस में शराब की एक बड़ी खेप मिलने की सूचना पर पुलिस, एसएसटी व आबकारी की टीम ने संयुक्त रुप से दबिश दी। जब टीम छापामार के लिए पहुंची तो उसकी आंखे खुली की खुली रह गई। टेंट हाउस के गोदाम में छापेमारी के दौरान ४०० पेटी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया गया। शराब की कीमत १० लाख रुपए बताई जा रही है। चूंकि रात हो जाने के कारण पुलिस पंचनामा कार्रवाई नहीं कर सकी। वहीं टेंट हाउस को सील कर मौके पर सुरक्षा गार्ड लगा दिया गया था। सुबह १२ बजे कोतवाली टीआई कौशिल्या साहू, आबकारी अधिकारी पीएल नायक सहित एसएसटी टीम मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई कर शराब को अपने कब्जे में ले लिया।

-मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात को शहर के राधेश्याम टेंट हाउस से ४०० पेटी शराब जब्त की गई है। टेंट व्यवसायी सहित वहां के अन्य कर्मचारी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल टेंट व्यवसायी फरार है। जिसकी खोज की जा रही है -कौशिल्य साहू, टीआई कोतवाली

-राधेश्याम टेंट का मालिक, एक प्रत्याशी का काफी करीबी है। यह बात पूरी तरह से सत्य है और पूरा जांजगीर जानता है। अपने पक्ष में हवा बनाने की यह पहल, निष्पक्ष चुनाव में सबसे बड़ी बाधा है। शराब के बहाने चुनाव को जीतने वाले संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए- मोतीलाल देवांगन, प्रत्याशी कांग्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो