scriptइस वजह से गांव वालों को हो रही परेशानी, समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते मरीज व परिजन | Block on railway gate | Patrika News

इस वजह से गांव वालों को हो रही परेशानी, समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते मरीज व परिजन

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 19, 2019 12:37:11 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

नया रेलवे ट्रैक बना लोगों के लिए जी का जंजाल, ये हो रही परेशानी

इस वजह से गांव वालों को हो रही परेशानी, समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते मरीज व परिजन

इस वजह से गांव वालों को हो रही परेशानी, समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते मरीज व परिजन

कोसमंदा. एक ओर रेल प्रशासन गाडिय़ों की सुगमता पूर्वक आवाजाही सुनिश्चित करने रेलवे ट्रेक की संख्या बढ़ा रही है वहीं ग्राम कोसमंदा में छोटी सी चूक गांव वालों की मुसीबत बनते जा रही है। दरअसल चांपा रेलवे स्टेशन के पूर्व दिशा में मुम्बई-हावड़ा रूट ग्राम कोसमन्दा में रेल फाटक क्रमांक स्थित है। यहां जब से नया टैक बना है तब से अप लाइन के सिग्नल को 600 मीटर पीछे कर दिया गया है। जिससे सिग्नल फाटक के नजदीक आ गया है।
सिग्नल नहीं होने की स्थिति में अप लाइन से गुजरने वाली ट्रेन फाटक के बीचों-बीच खड़ी हो जा रही है। गाड़ी खड़ी रहने से उक्त मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है तथा इनको खुलने में घंटे लग जाते हंै। आए दिन ऐसी स्थिति बन रही है। यह स्थिति दिन में कइयों बार देखन यह मार्ग सिवनी-कोसमदां को जोडऩे के अलावा कोसमंदा के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 और 4 को भी गांव से जोड़ता है। इस कारण हर रोज फाटक में ट्रेन घंटों समय तक खड़ी रहने से गांववासी सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । फाटक के बीच ही गाडिय़ां खड़ी होने से लोगों को आने-जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी काम से जाने वाले, खासकर मरीज और परिजनों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ती है। काफी देर तक इंतजार करने की मजबूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो