scriptखैरागढ़ से लगवा रहे थे आईपीएल क्रिकेट में दांव, दो हुए सटोरिए गिरफ्तार | Bets were being placed on IPL cricket from Khairagarh, 2 arrested | Patrika News
जांजगीर चंपा

खैरागढ़ से लगवा रहे थे आईपीएल क्रिकेट में दांव, दो हुए सटोरिए गिरफ्तार

IPL Betting Case: जिस पर आरोपी अभिनव मित्तल को खैरागढ़ में घेराबंदी कर पकड़े। उसके पास से भी 2 नाग मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने व रकम लेन देन लिखा हुआ है।

जांजगीर चंपाApr 09, 2024 / 05:51 pm

Shrishti Singh

janjgir.jpg
Janjgir Champa Crime News: पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा खिलवाने वाले के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सायबर टीम जांजगीर ने दो ऐसे सटोरिए को पकड़ा है जो आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलवा रहे थे। साइबर सेल टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि भीमापार शनि मंदिर के पास जांजगीर निवासी पंकज राठौर अपने मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा है।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver Price Today: सोने ने बनाया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 73 हजार पार पहुंचा तो चांदी…देखिए रेट

सूचना पर उक्त स्थान पर छापेमारी की। जहां पंकज राठौर को पकड़ा। उसके कब्जे से 1 नग मोबाइल जिसमे आईपीएल मैच का रकम लेन देन लिखा एवं नगदी रकम 1000 हजार रुपए बरामद किया गया। उसने बताया कि उसका दोस्त अभिनव मित्तल ने उसे सट्टा खिलाने वाला लिंक भेजा है और वो भी सट्टा खिलवाता है। जिस पर आरोपी अभिनव मित्तल को खैरागढ़ में घेराबंदी कर पकड़े। उसके पास से भी 2 नाग मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने व रकम लेन देन लिखा हुआ है। उसके कब्जे से 19000 हजार रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में धारा 6-7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंकज राठौर एवं अभिनव मित्तल को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, उप. निरीक्षक भवानी सिंह चौहान थाना जांजगीर एवं सायबर सेल के राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो