scriptभागलपुर: उफनती नदी में बहे आॅटो और बोलेरो | aouto and bolero drown in ganga near bhagalpur | Patrika News

भागलपुर: उफनती नदी में बहे आॅटो और बोलेरो

locationजमुईPublished: Sep 13, 2018 03:07:03 pm

Submitted by:

Prateek

गोताखोर ने पानी में कुछ होने की बात कही है पर यह क्या है,यह नहीं बताया…

flood

flood

(भागलपुर): गंगा में आई प्रलयंकारी बाढ़ भागलपुर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। उफान मारती नदी में भागलपुर की सडके भी पानी के साथ ही बह गई है। बुद्धवार को यहां एक आॅटो भी बह गई थी। सडक बह जाने से यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस वाहनों को घटना स्थल से डायवर्ट करने में लगी है। इसी के साथ एसडीआरएफ टीम की ओर से पानी में डूबे वाहनों की तलाश जारी है।


एक बोलेरो व आॅटो पानी में बहें

गंगा में बाढ आ जाने से भागलपुर नवगछिया सड़क की सड़क पचास फीट तक पानी में बह गई। तेतरी दुर्गास्थान के पास ऑटो भी पानी में समा गया। बुद्धवार को हुए हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम नदी में डूबे वाहन की तलाश में जुटी है। एक बोलेरो के बह जाने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।

 

वाहनों की आवाजाही ठप

सड़क कटकर बह जाने से आवागमन ठप पड़ गया है। टेंपो चालक ने बताया कि हम लोग देवघर से पूजा कर लौट रहे थे। सड़क अचानक धंसकर बह गई। हम तीन लोग थे जो तैरकर किसी तरह नदी से बाहर निकल आए। उसने बताया कि मेरी गाड़ी के पीछे आ रहा बोलेरो भी पानी में समा गई। उसमें कितने आदमी थे,यह नहीं कह सकते।

 

तलाश जारी

घटना के बाद एसडीपीओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को नदी में वाहनों की तलाश में लगा दिया। गोताखोर ने पानी में कुछ होने की बात कही है पर यह क्या है,यह नहीं बताया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि चूहे के बिल में पानी जाने से सड़क कटकर बह गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो