script

भीनमाल में यहां चल रहा था यह बुरा काम, पकड़ में आए 15 आरोपी

locationजालोरPublished: Sep 16, 2019 08:35:37 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– भीनमाल में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

 - भीनमाल में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

– भीनमाल में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

भीनमाल. शहर में विभिन्न स्थानों चल रहे जुए के कारोबर पर पुलिस का डंडा चला। पुलिस ने सोमवार को जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर जुए के कारोबार से जुड़े 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जुआ राशि बरामद की।
पुलिस की इस कार्रवाई में शहर निवासी उकाराम पुत्र भोमाराम सोनी, मोहब्बताराम पुत्र गजाराम भील, देवाराम पुत्र गेनाराम मेघवाल, दिनेश पुत्र मसराराम मेघवाल, कालाराम उर्फ कालूराम पुत्र गोकाराम मेघवाल, दिनेश कुमार पुत्र गेनाराम वागरी, दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार प्रजापत, बसीर खां पुत्र कासम खां कोटवाल, सलीम खां पुत्र हनीफ खां, गोरधनसिंह पुत्र सदासुख जागरी, हरीश पुत्र कानाराम भील, प्रवीण कुमार पुत्र राणाराम भील, चंपाराम पुत्र लक्ष्मण दर्जी, श्रवण कुमार पुत्र उकाराम बंजारा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 हजार 900 रुपए की जुआ राशि बरामद की। कार्रवाई में एसआई मूलसिंह, एएसआई रघुनाथराम, भीमसिंह, फगलूराम, हैण्ड कॉस्टेबल भरतसिंह, रामचंद्र, लाडुराम, कॉस्टेबल भंवरलाल, विक्रमसिंह, जगदीश कुमार, प्रकाश, दूदाराम व नरसीराम गिरफ्त में आए।
यहां होता है जुए का कारोबार
शहर में दर्जनभर जगहों पर जुएं का अवैध कारोबार चल रहा है। शहर के माघ चौक, महावीर चौराहा, मिरासियों की गली, जुजांणी बस स्टेण्ड, दादेली बावड़ी रोड़, अस्पताल चौराहा, खेतावत मार्केट, रोडवेज बस स्टेण्ड, मालनियों का चौहटा, अंबेडकर चौराहे पर काफी समय से जुएं का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।
कार्रवाई जारी रहेगी
मेरे यहां ज्वाइन करने पर जुए के कारोबार की सूचना मिली थी। विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर करीब 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
लाभूराम चौधरी- पुलिस उपअधीक्षक-भीनमाल

ट्रेंडिंग वीडियो