scriptसामरमती एक्सप्रेस टे्रन के संचालन को लेकर चल रही कवायद, तारीख जल्द तय होगी | The ongoing exercise for operation of Samarmati Express train, | Patrika News

सामरमती एक्सप्रेस टे्रन के संचालन को लेकर चल रही कवायद, तारीख जल्द तय होगी

locationजालोरPublished: Sep 18, 2019 07:42:10 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

– समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से इस टे्रन का संचालन होना है, घोषित टाइम टेबल के अनुसार सप्ताह में पांच दिन चलनी है यह टे्रन, हालांकि अभी तक संचालन की तारीख रेलवे बोर्ड से नहीं हुई जारी

 - समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से इस टे्रन का संचालन होना है, घोषित टाइम टेबल के अनुसार सप्ताह में पांच दिन चलनी है यह टे्रन, हालांकि अभी तक संचालन की तारीख रेलवे बोर्ड से नहीं हुई जारी

– समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से इस टे्रन का संचालन होना है, घोषित टाइम टेबल के अनुसार सप्ताह में पांच दिन चलनी है यह टे्रन, हालांकि अभी तक संचालन की तारीख रेलवे बोर्ड से नहीं हुई जारी

जालोर. समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के लिए घोषित भगत की कोठी-साबरमती टे्रन के संचालन को लेकर अनेक कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच दो दिन से सोशल मीडिया पर एक लेटर भी वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार इस टे्रन का संचालन 19 सितंबर यानि गुरुवार से होना है। इस लेटर को लेकर कई तरह की चर्चाएं चली। चूंकि यह टे्रन घोषित है तो लोगों ने इस पत्र को हकीकत ही माना। लेकिन पत्रिका ने इस बीच इस वायरल लेटर की रेलवे विभाग से पुष्टि की। इस मामले में स्थानीय रेलवे स्टाफ के पास किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी। वहीं मंडल रेल प्रबंधक से बातचीत के बाद यह सामने आया कि यह टे्रन घोषित जरुर है और इसके संचालन के लिए कवायद भी चल रही है। लेकिन 19 सितंबर को इस टे्रन के संचालन को लेकर अभी तक रेलवे बोर्ड से किसी तरह के निर्देश प्राप्त नहीं हुई है।
टाइम टेबल घोषित, र्चाट पर भी अंकित यह टे्रन
भगत की कोठी-साबरमती घोषित है और इसका टाइम टेबल भी जारी है। इस टे्रन के संचालन के लिए पिछले दो माह से लगातार मांग उठ रही है। इस टे्रन के संचालन से जिलेवासियों का अहमदाबाद तक पहुंचना आसान होगा। इस टे्रन का संचालन सप्ताह में पांच दिन होना है। घोषित टाइम टेबल के अनुसार यह टे्रन साबरमती से शाम करीब साढ़े पांच बजे रवाना होगी और रात करीब 12 बजे जालोर पहुंचेगी। इसके बाद सवेरे 3 बजे भगत की कोठी तक पहुंचेगी। इसी तरह अल सवेरे यह टे्रन करीब 5 बजे भगत की कोठी से यह टे्रन रवाना होगी और उसके बाद यह टे्रन जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन होते हुए दोपहर करीब 1.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह है घोषित टाइम टेबल
जबकि बोर्ड से अनुमति प्राप्त होगी, टे्रन का संचालन सप्ताह में पांच दिन होगा। गाड़ी संख्या 14819 भगत की कोठी-साबरमती सोमवार, मंगलवार, गुरु, शुक्रवार, शनिवार को संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14820 साबरमती-भगत की कोठी टे्रन साबरमती से सोमवार, मंगलवार, गुरु, शुक्रवार, शनिवार को रवाना होगी। इसको ऐसे समझा जा सकता है कि यह टे्रन अगले दिन जालोर जिले से होते हुए जोधपुर पहुंचेगी।
जल्द चलेगी
यह टे्रन समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के लिए घोषित है। 19 तारीख गुरुवार से यह टे्रन संचालित नहीं होगी। टे्रन संचालन के लिए प्रक्रिया चल रही है। परमिशन के आधार पर इस टे्रन को नीयत तारीख को संचालित किया जाएगा।
– गौतम अरोड़ा, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो