scriptपहले आत्महत्या की रिपोर्ट, भाई के शव पर देखे घाव तो हत्या की जताई आशंका | Suicide Report, the wounds seen on brother's body, fear of being kill | Patrika News

पहले आत्महत्या की रिपोर्ट, भाई के शव पर देखे घाव तो हत्या की जताई आशंका

locationजालोरPublished: Sep 25, 2018 06:15:40 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

आत्महत्या या साजिश : देलदरी की घटना, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर झूलता मिला शव

jalorenews

आत्महत्या या साजिश : देलदरी की घटना, संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर झूलता मिला शव

जालोर/सियाणा. बागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देलदरी गांव में एक युवक के पेड़ पर लटकते शव के बाद भाई ने पुलिस के सामने आत्महत्या की आशंका जताई।
जिस पर मर्ग दर्ज किया गया, लेकिन बाद के हालातों को देखते हुए और शव पर चोटों के निशानों को देखते हुए मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए फिर से रिपोर्ट पेश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी पोस्टमार्टम के लिए शव को जालोर राजकीय अस्पताल ले आई। मृतक के भाई का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने दो दिन पूर्व ही उसके भाई से मारपीट की थी और उसे नुकसान पहुंचाने की चेतावनी भी दी थी। मृतक के भाई ने आशंका जताई है। इधर, पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें सुसाइड की पुष्टि हुई है। हालांकि परिजन मामले को संदिग्ध मान रहे हैं।
दो दिन पूर्व हुई थी मारपीट
रिपोर्टकर्ता करणसिंह के अनुसार उसे उसके मृतक भाई ने दो दिन पूर्व बताया था कि गांव के ही कुछ लोग उसे मारने की धमकी दे रहे हैं और उसे जान से मारने के लिए कुछ दिनों से उसके पीछे लगे हुए हैं। रिपोर्टकर्ता के अनुसार ये आरोपित मृतक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहे थे। रिपोर्टकर्ता के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने बताया कि इन लोगों ने दो दिन पूर्व उसके भाई से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
सुसाइड नोट की मांग
रिपोर्टकर्ता का कहना है कि मामला संदिग्ध है और हत्या की आश्ंाका है। प्रार्थी का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक की जेब से पुलिस ने सुसाइडनोट मिला है। जिसकी कॉपी उपलब्ध करवाई जाए।
यह है मामला
देलदरी निवासी प्रार्थी करणसिंह पुत्रजयसिंह राजपूत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 24 सितंबर को उसके भाई लालसिंह का शव पेड़ पर रस्सी पर झूलने की सूचना मिली। जिस पर उसने मौके पर पहुंच कर पुलिस को आत्महत्या की रिपोर्ट पेश की। करणसिंह का कहना है कि रिपोर्ट पेश करने के बाद उसे पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है और मामला आत्महत्या के बजाय हत्या का लग रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शव पेड़ से जमीन तक नीचे लटक रहा था और पैर जमीन पर जमे हुए थे और घुटने भी मुड़े हुए थे। इसके अलावा सिर पर चोट के निशान के अलावा बायें पैर पर भी चोट के निशान नजर आ रहे थे। पेंट खून से सनी हुई थी।
सुराणा में भी दुकान में लटका मिला शव
सायला ञ्च पत्रिका. थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई रघुनाथराम विश्नोई ने बताया कि पीरसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपुत निवासी सुराणा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पुत्र गौतमसिंह (२३) रविवार सुबह गांव में बर्तन की दुकान पर जाने के लिए निकला था। इसके बाद वे गांव में कार्यक्रम में जा रहे थे। उस दौरान दुकान का शटर बन्द देखकर ऊपर उठाया तो उनका बेटा लोहे की एंगल में फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर शव का सायला सीएचसी लाया व पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट सुसाइट
रिपोर्ट के अनुसार मर्ग दर्ज किया गया है। परिजनों की आशंका के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
– पदमपालसिंह भाटी,
थाना प्रभारी, बागरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो