scriptराजस्थान न्यूज : स्कैमर्स ने अपनाया नया तरीका, जालोर के पूर्व कलक्टर की फेक आईडी बनाकर लोगों से कर रहे ठगी | Patrika News
जालोर

राजस्थान न्यूज : स्कैमर्स ने अपनाया नया तरीका, जालोर के पूर्व कलक्टर की फेक आईडी बनाकर लोगों से कर रहे ठगी

ठग पहले लोगों को बातचीत के लिए मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में बात के बाद लोगों से उनके नंबर की मांग कर रहे हैं।

जालोरApr 20, 2024 / 12:40 pm

जमील खान

जालोर/भीनमाल . जालोर के पूर्व कलक्टर निशांत जैन के नाम से कुछ ठग फेसबुक पर नया अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश रहे हैं। इस फेक आईडी से लोग गुमराह हो रहे हैं। इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। लोग भी कलक्टर जैन की कार्यशैली से प्रभावित होने से इस फेसबुक आईडी से जुड़ रहे हैं। ठग पहले लोगों को बातचीत के लिए मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में बात के बाद लोगों से उनके नंबर की मांग कर रहे हैं। मैसेज में एक परिचित सैन्य अधिकारी का तबादला होने पर कार व अन्य सामान सस्ते दर पर बेचने की बात कर ठगी का नया तरीका अपना रहे हैं।
सस्ते के चक्कर में ठगी का नया तरीका
ठग फेसबुक मैसेंजर पर लोगो को एक परिचित सैन्य अधिकारी का तबदला होने पर सस्ता समान बेचने की मार्मिक अपील से ठगी करने की कोशिश कर रहे है। मैसेज में बताया जा रहा है कि उनके दोस्त सुमित कुमार सीआरपीएफ कैंप से है। वह सीआरपीएफ कैंटीन में घरेलू फर्नीचर का सामान और सेकेंड हैंड कार बेच रहा है। वह सीआरपीएफ अधिकारी हैं। उनका अर्जेंट ड्यूटी ट्रांसफर हो गया है। सभी वस्तुओं की कीमत बहुत सस्ती है और सभी वस्तुएं बहुत अच्छी हैं। जिला कलक्टर की ओर से भेजे गए मैसेज पर लोग आसानी से विश्वास कर लेते है। जिससे उनके ठगी का शिकार होने की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना
फेक आईडी है, लोग सतर्क रहें। मेरे नाम से हैकर्स ने फेसबुक पर फेक आईडी बनाई है। आमजन ऐसे लोगों से सतर्क रहें। बिना पूर्ण जानकारी के कोई पैसा नहीं भेजें। -निशांत जैन, जिला कलक्टर बाड़मेर

Home / Jalore / राजस्थान न्यूज : स्कैमर्स ने अपनाया नया तरीका, जालोर के पूर्व कलक्टर की फेक आईडी बनाकर लोगों से कर रहे ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो