script

रवि को अलसाए से दिखे ‘रविÓ, अवकाश पर रहे इन्द्र

locationजालोरPublished: Aug 19, 2019 12:09:41 am

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore-weather-rain

रवि को अलसाए से दिखे ‘रविÓ, अवकाश पर रहे इन्द्र

बादलों से दोपहर तक रही छांव, फिर खिली धूप, आसमान साफ रहने से लोगों ने मौसम का लुत्फ उठाया


जालोर. जिलेभर में रविवार को इन्द्रदेव भी मानों अवकाश पर रहे। बारिश का दौर थमा रहा। हालांकि सुबह बादल छाए रहने से बारिश की उम्मीद रही, लेकिन बाद में बादल छंट गए। सूर्यदेव भी दोपहर बाद अलसाए से रहे। दोपहर को बादलों की ओट से निकल गए दर्शन दिए। लोगों ने खुशगवार मौसम का लुत्फ उठाया।
शहर में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा। अलसुबह पहाडिय़ां बादलों की ओट में रही। धूप नदारद रहने से लोगों ने मौसम का आनंद लिया। शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव से लोग परेशानी भुगत रहे हैं। नगर परिषद की ओर से जल निकासी के प्रबंध नहीं जा रहे, जिससे इन इलाकों से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है।
जलसंसाधन विभाग नियंत्रण कक्ष के अनुसार जिले में अभी तक 280.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।


तालाब व नदी किनारे लग रही भीड़
उधर, नदी-नालों में पानी की आवक जारी रही। जिले के कुछ बांधों में भी पानी आया है। लोग नदी-नालों में बहते पानी को देखने का आनंद ले रहे हैं। इससे नदी-नालों, तालाब व बांधों के आसपास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो