scriptबावरला में नहीं पहुंचे अधिकारी, शिविर से निराश लौटे ग्रामीण | Officers did not reach Bawarla, villagers returned disappointed | Patrika News

बावरला में नहीं पहुंचे अधिकारी, शिविर से निराश लौटे ग्रामीण

locationजालोरPublished: Aug 22, 2019 02:08:48 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

बावरला में नहीं पहुंचे अधिकारी, शिविर से निराश लौटे ग्रामीण

उम्मेदपुर ग्रामोत्थान शिविर में पट्टों को वितरण किया गया

ग्रामोत्थान शिविर : किसी भी अधिकारी ने शिविर में उपस्थित होना आवश्यक नहीं समझा

हाड़ेचा. राज्य सरकार भले ही गांवों के उत्थान के लिए ढेरों योजनाएं शुरू कर ले, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी से ग्रामीणों को इन योजनाओं का फायदा समय पर नहीं मिल पा रहा है। बावरला ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन तो हुआ। मगर यहां पीओ, ग्राम सेवक, पटवारी, शिक्षा विभाग व ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अलावा किसी भी अधिकारी ने शिविर में उपस्थित होना आवश्यक नहीं समझा। ऐसे में शिविर में मौजूद अधिकारी ग्रामीणों के सवालों के जवाब तक नहीं दे पाए। शिविर में किसी भी परिवार को आबादी भूमि में पट्टा वितरित नहीं किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत होने के बावजूद लोग निराश लौटे। पंचायतीराज से सम्बंधित कार्य भी नहीं हुए। राजस्व विभाग के पटवारी व आरआई ने भी कार्य बंटवारा, नई रजिस्ट्री, नामांतरण, जमाबन्दी व गिरदावरी सहित कुछ नाम मात्र के काम कर शिविर की इतिश्री कर ली। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे।

सुनी जनसमस्याएं
आहोर. अगवरी ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन में महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। शिविर में जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया। सरपंच शांतिलाल सुथार की अध्यक्षता रही। शिविर में वरिष्ठ सहायक नंदकिशोर मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वहीं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। शिविर में एक महिला अपनी गूंगी व बहरी बेटिया सोनल व पूजा के साथ पहुंची तथा अपनी समस्या से अवगत करवाया। सरपंच व अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग को अवगत करवाया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम विकास अधिकारी लाखाराम देवासी, पटवारी नरेन्द्र सिंह बालोत, पंचायत प्रसार अधिकारी कानाराम चौधरी, कमलेश जोशी, श्रवण मीणा, रम्भा जैन, रोजगार सहायक कमलेश, उप सरपंच चंदनसिंह बालोत, प्रेमसिंह, लालाराम प्रजापत, जफर अली, अमृत प्रजापत समेत कई जने मौजूद थे।
उम्मेदपुर में बांटे पट्टे
उम्मेदपुर. उम्मेदपुर ग्राम पंचायत के परिसर में बुधवार को ग्रामोत्थान शिविर के दौरान ग्राम सरपंच शारदादेवी परमार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत पेंशन प्रकरण, श्रमिक डायरी एवं 19 पुश्तैनी पट्टा आवेदन किए एवं 4 पट्टों को वितरण किया गया। श्रमिक डायरी के तहत 33 आवेदन आनलाइन किया गया। ग्रामोत्थान शिविर में पंचायत समिति विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह सादु, प्रसार अधिकारी देवाराम बोराणा, कनिष्ठ सहायक श्रवण मीणा, वरिष्ठ सहायक नंन्दकिशोर, ग्रामविकास अधिकारी नरेश मीणा, कनिष्ठ सहायक थानाराम चौधरी समेत कई जने मौजूद रहे।

मैत्रीवाड़ा में शिविर
रानीवाड़ा. निकटवर्ती मैत्रीवाड़ा में ग्रामोत्थान शिविर लगाया गया। सरपंच चंदा मेघवाल व विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा की अध्यक्षता रही। 53 आवेदन पत्र पट्टे के प्राप्त हुए, जिसमें 21 पट्टे जारी किए गए। 07 पेंशन आवेदन प्राप्त हुए। महिला शक्ति समूह का गठन किया गया। शिविर प्रभारी प्रभुराम नगर, पीइओ मोहनलाल, अशोक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र परिहार, राजाराम मेघवाल, वीराराम उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो