scriptKGBV GAMES: खो-खो व कबड्डी में जसवंतपुरा को मिला खिताब | Jaswantpura got the title in Kho-Kho and Kabaddi | Patrika News

KGBV GAMES: खो-खो व कबड्डी में जसवंतपुरा को मिला खिताब

locationजालोरPublished: Oct 18, 2019 11:12:23 am

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan-news

KGBV GAMES: खो-खो व कबड्डी में जसवंतपुरा को मिला खिताब

KGBV GAMES: खो-खो व कबड्डी में जसवंतपुरा को मिला खिताब

जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता


जसवंतपुरा. कस्बे स्थानीय खेल मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय 13वीं जिला स्तरीय केजीबीवी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का बुधवार शाम को समारोपूर्वक समापन हुआ।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में अरणाय व पुनासा, खो-खो में जसवंतपुरा व जालेरा कल्ला, कबड्डी में जसवंतपुरा व अरणाय, बैडमिन्टन में पुनासा व जसवंतपुरा, 100 मीटर दौड़ में कुसुम उम्मेदाबाद व उपना जसवंतपुरा, दो सौ मीटर में मंजुला अरणाय व आरती पुनासा, रिले रेस में पुनासा व जसवंतपुरा, भाला फंेक में भावना पुनासा व डिम्पल आकोली, तश्तरी फेंक में मंजुला अरणाय व भावना पुनासा, लम्बीकूद में पूजा आकोली व पिंटा उम्मेदाबाद, ऊंचीकूद में मंजुला अरणाय व सविता रामा, गोला फेंक में भावना पुनासा व उर्मिला आकोली क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।

यह रहे अतिथि
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोईसवाल थे। समारोह की अध्यक्षता एडीपीसी मोहनलाल ने की। सरपंच कौश्ल्यादेवी खंडेलवाल, थाना प्रभारी साबीर अली, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी त्रिकमाराम देवासी, पीईईओ विक्रमसिंह चारण, रमेशाराम राणा सीबीइओ, मोहनलाल राठौड़, खेल प्रभारी राजेन्द्रसिंह जसवंतपुरा मौजूद थे।

खेल का महत्व बताया
समारोह में अतिथियों ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। सचिव तारा यादव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन व्याख्याता दिनेश विश्नोई व भगवतसिंह राणावत ने किया। इस अवसर पर फूलचंद खंडेलवाल, जितेन्द्र कुमार, जगदीश अग्रवाल, रामसिंह धुरपडा, केवाराम लौहार, जितूभाई जोशी, राजूभाई सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो