scriptजालोर में जारी है अवैध हथियारों का कारोबार, इस बार एसओजी ने 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस सहित आरोपी पकड़े | Illegal arms trade continues in Jalore | Patrika News

जालोर में जारी है अवैध हथियारों का कारोबार, इस बार एसओजी ने 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस सहित आरोपी पकड़े

locationजालोरPublished: Aug 18, 2019 06:47:44 pm

Submitted by:

Khushal Singh Bati

जालोर में जारी है अवैध हथियारों का कारोबार, इस बार एसओजी ने 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस सहित आरोपी पकड़े

jalore

जालोर में जारी है अवैध हथियारों का कारोबार, इस बार एसओजी ने 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस सहित आरोपी पकड़े

एसओजी की कार्रवाई….
जालोर में जारी है अवैध हथियारों का कारोबार, इस बार एसओजी ने 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस सहित आरोपी पकड़े
– पूरी तरह से गोपनीय रही कार्रवाई, स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी इत्तला
जालोर/ भीनमाल/ जयपुर. अक्सर शांत रहने वाले जालोर जिले में अवैध हथियार तस्करी का जाल फैल रहा है। यह एक बड़े खतरे का संकेत है। क्योंकि अवैध हथियारों की तस्करी के बड़े संकेत मिले हैं, इस बार एसओजी जयपुर की टीम ने कार्रवाई कर आरोपियों को भीनमाल के जालोर रोड से गिरफ्तार किया है।
एसओजी ने शनिवार शाम को इस कार्रवाई में 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस के साथ 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई राजस्थान के जालोर जिले में की जा रही है। इस सूचना पर एसओजी की एक टीम भीनमाल पहुंची, जहां पर मुखबिर की सूचना पर भीनमाल में जालोर रोड पर श्रीकृष्णा महल होटल के सामने नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान जालोर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर आ रहे तीन व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली गई तो तीनों से कुल 10 पिस्टल व 45 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इन आरोपियों की पहचान महेन्द्र कुमार (22) पुत्र छगन लाल (22) निवासी भागल सेफ्टा थाना भीनमाल, करण निगम पुत्र फूल सिंह (28) निवासी कनगवालपुरा घनतलाव थाना गंधवानी जिला धार (मध्यप्रदेश) व विश्वेन्द्र सिंह राठौड़ (24) पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल के रूप में हुई। तीनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मिली मोटर साईकिल महेन्द्र के मित्र अमीचन्द पुरोहित के नाम से रजिस्टर्ड होना सामने आया है।
एमपी से ही जालोर तक सप्लाई का जाल
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हथियार मध्यप्रदेश के धार से लागए गए हैं तथा इन्हें जालोर के भीनमाल क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। आरोपियों से इस संबंध में गहन पूछताछ जारी है। मामले में खास बात यह है कि जालोर में मुख्य रूप से सांचौर अवैध हथियार तस्करी का गढ़ बन रहा है। पिछले पांच सालोंं के घटनाक्रमों पर गौर करें तो कई मौकों पर घटनाक्रमों में फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है। सीधे तौर पर जालोर जिले में अवैध हथियार तस्करी का बड़ा जाल है। जिस पर पहली बार एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो