scriptशैक्षिक उन्नयन पर विचार मंथन | Brainstorm on educational upgradation | Patrika News
जालोर

शैक्षिक उन्नयन पर विचार मंथन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जालोरFeb 20, 2020 / 11:04 am

Nain Singh Rajpurohit

शैक्षिक उन्नयन पर विचार मंथन

शैक्षिक उन्नयन पर विचार मंथन

जालोर. जालोर ब्लॉक के माध्यमिक व उ”ा माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रांत वाक्पीठ बुधवार से सामुजा में शुरू हुई।
वाक्पीठ के उद्घाटन में मुख्य अतिथि सरपंच दीपिका कंवर थी।वहीं विशिष्ट अतिथि के नाते पीसीसी सदस्य सवाराम चौधरी, सीबीईओ संतोषकुमार दवे, वाक्पीठ अध्यक्ष रघुनाथसिंह, वाक्पीठ सचिव शांतिलाल दवे, आनंदसिंह व आयोजक प्रधानाचार्य धनराज छीपा मौजूद रहे।सवाराम चौधरी ने शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा व संस्कार निर्माण की आवश्यकता जताते हुए निरन्तर नवाचार की बात कही।शैक्षिक वार्ता में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हनीफखां ने आहरण व वितरण नियमों का पालन कर मितव्ययता की बात कही।प्रधानाचार्य रमेश खोरवाल ने संकल्प पोर्टल, लीला चौहान में परीक्षा परिणाम उन्नयन व मधुमति सोनी ने सरकारी योजनाओं व छात्रवृत्ति पर जानकारी दी।रघुनाथसिंह ने शाला सिद्धि व यू डाइस के बारे में बताया। इस मौके जबरसिंह देवड़ा, ताराचंद रैगर, सोहनलाल शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, मनीष ठाकुर, गोपाराम देवासी समेत अन्य संस्था प्रधान मौजूद रहे।
आहोर. नारवणा के राजकीय उ”ा प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक व उ”ा प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की सत्रांत वाक्पीठ संगोष्ठी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। समारोह में बाबा रामदेव मंदिर कवराड़ा के महंत लक्ष्मणगिरी महाराज का सान्निध्य रहा। मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सवाराम पटेल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास बलई, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरसिंह मेहरू, दलपतसिंह तरवाड़ा, वाक्पीठ अध्यक्ष खेताराम समेत अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रÓÓवलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि पटेल ने कहा कि शिक्षक अपने कत्र्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहे तथा विद्यार्थियों का बेहतर भविष्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। संस्थाप्रधान विद्यालय की धुरी है। विद्यालय का वातावरण संस्थाप्रधान पर ही आधारित है। संगोष्ठी में प्रथम दिन वार्ताकार सुमेरसिंह बालोत, बाबूलाल पारंगी, मोहनलाल राठौड़, गोपालसिंह समेत कई शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर वार्ताएं प्रस्तुत की। समारोह में आयोजक विद्यालय की संस्था प्रधान नीरज लोटासरा ने अतिथियों का आभार जताया। समारोह में अतिथियों का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संगोष्ठी का संचालन वाकपीठ सचिव प्रवीण ने किया। इस मौके पर ब्लॉक के कई संस्था प्रधान मौजूद थे।
सेवड़ी (भीनमाल). वाड़ाभाडवी स्थित राउप्रावि पन्ना की ढाणी में प्राथमिक व उ’च प्राथमिक विद्यालय के संस्थाप्रधानों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वाक्पीठ संगोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंगारसिंह, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपीचंद विश्नोई व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगीरथराम विश्नोई की मौजूदगी में हुआ। संगोष्ठी में बीईईओ ने कहा कि संस्था प्रधानों को विद्यालयों में शैक्षिक व सहशैक्षिक वातावरण को मजबूत कर शैक्षिक स्तर बढ़ाना होगा। सांवलाराम चौधरी ने विद्यालय संचालन की गतिविधियों पर गंभीरता से मंथन करने की बात कही। संगोष्ठी में शिक्षकों ने भी विचार रखे। आयोजन सचिव मोहनलाल पंवार ने आभार जताया। मंच संचालन गंगागिरी गोस्वामी ने किया। इस मौके ग्राम विकास अधिकारी रामकिशन विश्नोई, राजूराम, लाडूराम, अर्जुनसिंह, हरिराम विश्नोई, नोडल अधिकारी गंगदेव विश्नोई, छैलसिंह राठौड़, भागीरथराम, भजनलाल विश्नोई, गोपीलाल दामानी, मोहनलाल बंजारा, पुखराज जाट, हनुमानराम, हेमाराम जाट, खीयाराम, नगाराम, रामकिशन, वागाराम व किशनाराम सहित कई संस्था प्रधान मौजूद थे।
रामसीन.बूगंाव के राउमावि में ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य वाकपीठ संगोष्ठी का समापन समारोहपूर्वक हुआ। समारोह कें मुख्य अतिथि एसीबीईओ त्रिकमाराम देवासी थे। विशिष्ठ अतिथि किशनाराम व विक्रमसिंह चारण थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य शैतानराम ने की। इस मौके देवासी ने कहा कि प्रधानाध्यापक विद्यालय का आईना होता है और अध्यापकों व छात्रों के बीच समन्वयक का काम करता है। प्रधानाचार्य शैतानाराम ने अतिथियों व दानदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर पुर्व सरपंच विजय प्रजापत, एसएमसी अध्यक्ष समेत ब्लॉक के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद थे।
सायला.पंचायत समिति सायला के अंतर्गत प्राथमिक एवं उ’च प्राथमिक राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की शैक्षिक एवं प्रशासनिक विषयों पर सत्रांत वाकपीठ का शुभारंभ बुधवार को उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा, तहसीलदार मदाराम पटेल व मुख्य अतिथि रजनी कंवर की अध्यक्षता में संत राजेश्वर पब्लिक स्कूल सायला में हुआ। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मदाराम पटेल तहसीलदार सायला व प्रबता राम चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सायला उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी ने वाकपीठ के दौरान नवाचार संबंधित गतिविधियों को अपने विद्यालय में प्रयोग कर बोर्ड परीक्षाओं का उत्कृष्ट परिणाम लाने का प्रयास करने की बात कही। वहीं सरपंच रजनी कंवर ने जालोर जिले में बालिका शिक्षा की कमजोर स्थिति को सुधारने के लिए सभी संस्था प्रधानों से आह्वान किया एवं स्थानीय विद्यालय के लिए पानी व्यवस्था ग्राम पंचायत मद से करने की घोषणा की। वाकपीठ संयोजक एवं स्थानीय विद्यालय के संचालक हीरालाल चौधरी ने सभी का स्वागत और अभिनंदन के साथ वाकपीठ की प्रथम दिवस की शुरुआत की, जिसमें महाराज सिंह ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि करने की बात कही। इस दौरान अरविंद जीनगर, जितेंद्र चौधरी, अशोक लोहार, अंबालाल , राजकुमारी, सीमा सुंदेशा, भामाशाह ताराराम चौधरी, करताराम चौधरी, कस्तूरा राम चौधरी सहित विभिन्न संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
चितलवाना. शिक्षक एक दीपक की लौ के समान है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। यह बात राजकीय माध्यमिक विद्यालय झोटड़ा में आयोजित दो दिवसीय माध्यमिक व उ”ा माध्यमिक विद्यालय के संस्थाप्रधानों की संत्रात वाक्पीठ के शुभारम्भ के दौरान सीबीईओ मंगलाराम खोखर ने बुधवार को कही। मुख्य अतिथि सीबीईओ खोखर ने संस्थाप्रधानों को शिक्षा में नवाचार को लेकर प्रयासरत रहने को कहा। वाक्पीठ अध्यक्ष भरतकुमार शर्मा ने बताया कि बदलते शिक्षा के दौर में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को भी बदलाव करना होगा। वाक्पीठ के सचिव किशनलाल बेनिवाल ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। इस मौके चुतराराम दईया पीईईओ, विरदसिंह, भाखराराम राणा आरपी, मिश्रीमल सुथार, मांगीलाल खिलेरी, माध्यमिक व उ’च माध्यमिक विद्यालय के संस्थाप्रधान मौजूद थे।
भाद्राजून. निकटवर्ती राउमावि रामा में बुधवार को प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ का अयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने विद्यार्थी हितों पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने का आह्वान किया। वाक्पीठ के दौरान संत राजभारती महाराज मोहिवाड़ा मठ, सवाराम पटेल पीसीसी सदस्य कांग्रेस, सीबीईओ आहोर, कमलसिंह प्रधानाचार्य भाद्राजून, कर्णवीरसिंह भाद्राजून, जालमसिंह, हनुमानसिंह बिठू, राजेन्द्र दवे भोरड़ा, हरिशंकर पटेल प्रधानाचार्य निम्बला, रामा सरपंच यशवंत कंवर, लादूराम चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष भाद्राजून, प्रकाश चौधरी, मांगीलाल दमामी, लालाराम, हंजाराम, भाखराम भोपाजी, राजाराम व रणछोडऱाम समेत कई मौजूद थे।
जसवन्तपुरा. निकटवर्ती डोरडा गांव के विश्व भारती पब्लिक स्कूल में ब्लॉक के प्राथमिक व उ’च प्राथमिक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रान्त वाक्पीठ संगोष्ठी शुरू हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ झरड़ेश्वर महादेव मठ के महंत कुलदीप भारती महाराज के सान्निध्य में हुआ।मुख्य अतिथि विकास अधिकारी सुनिता परिहार रही। वहीं अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिकमाराम देवासी ने की ।अध्यक्षता श्रवणसिंह राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी साबिर अली व सरपंच अर्जुन कुमार मेघवाल रहे। वाक्पीठ संगोष्ठी के अध्यक्ष पूनमचंद विश्नोई ने अतिथियों, भामाशाहों एवं संस्था प्रधानों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्य के प्रति इमानदार व निष्ठावान रहकर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को उन्नयन करना होगा। विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने कहा की विद्यालयों में संस्था प्रधान की बहुत बड़ी भूमिका होती है। हमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना है। उन्होंने पंचायती राज विभाग की विभिन्न शिक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया।

Hindi News/ Jalore / शैक्षिक उन्नयन पर विचार मंथन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो