scriptमौसम की मार, धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल | Three injured in road accidents due to fog | Patrika News
जालंधर

मौसम की मार, धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

सुबह काफी धुंध होने के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। पंजाब में घनी धुंध के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि तीन लोग घायल हो गए।

जालंधरDec 25, 2023 / 06:20 pm

MAGAN DARMOLA

मौसम की मार, धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

मौसम की मार, धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

पंजाब में घनी धुंध के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि तीन लोग घायल हो गए। धुंध के कारण जालंधर-अमृतसर उच्चमार्ग पर ब्यास पुल पर कई वाहन टकरा गए जिनमें सीमेंट बोरियों से लदा ट्रक पुल के नीचे जा गिरा। ट्रक चालक को मामूली चोटें लगी हैं। इस हादसे के कारण ब्यास पुल पर ट्रैफिक जम हो गया। हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी और थाना ब्यास के प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक खुलवाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सुबह काफी धुंध होने के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। इसी दौरान पूर्वाह्न नौ बजे के करीब ब्यास पुल पर कई गाड़ियां अपने गंतव्य की ओर जा रही थी कि इसी दौरान एक गाड़ी खराब हो गयी। इसके पश्चात कई वाहन धड़ाधड़ एक दूसरे के पीछे टकरा गए। सबसे पीछे आ रहा सीमेंट से लदा ट्रक आपा खो बैठा और वह पुल से नीचे जा गिरा।

मोगा के कोट ईसे खां रोड पर गांव लोहारा के पास धुंध के कारण चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। धुंध में पहले एक ट्राला और बोलेरो के बीच टक्कर हुई, फिर पीछे से आ रही दो इनोवा कारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार दो लोग जख्मी हो गए।

Home / Jalandhar / मौसम की मार, धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो