scriptअसंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, टेंकर,चालक को नहीं आई खरोंच तक | Patrika News
जैसलमेर

असंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, टेंकर,चालक को नहीं आई खरोंच तक

जाको राखे साइयां,मार सके न कोय’एक कहावत उस समय सही साबित हो गई, जब धोलिया गांव निवासी वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई का पानी से भरा ट्रेक्टर टेंकर असंतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे में ट्रेक्टर व टेंकर क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं ट्रेक्टर पर सवार वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम बिश्नोई को खरोंच तक नहीं आई।

जैसलमेरApr 30, 2024 / 08:15 pm

Deepak Vyas

accidnt
जाको राखे साइयां,मार सके न कोय’एक कहावत उस समय सही साबित हो गई, जब धोलिया गांव निवासी वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई का पानी से भरा ट्रेक्टर टेंकर असंतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे में ट्रेक्टर व टेंकर क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं ट्रेक्टर पर सवार वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम बिश्नोई को खरोंच तक नहीं आई। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के 38 डिग्री के पारे और लू के थपेड़ों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.तो वहीं वन्यजीव भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे में धोलिया गांव निवासी वन्यजीव और पर्यावरण प्रेमी राधेश्याम पेमाणी ने धोलिया और खेतोलाई गांवों के पास स्थित जंगलों में विचरण करने वाले वन्यजीवों की प्यास बुझाने का बीड़ा उठाया है। पेमाणी ने धोलिया, खेतोलाई के जंगलों में बनी 4 कुंडों व 15 खेलियो में हर दूसरे दिन पानी डाला जा रहा है। मंगलवार सुबह भी हमेशा कि भांति विश्नोई अपने नलकूप से ट्रेक्टर टेंकर से पानी भरकर गंगाराम की ढाणी के पास स्थित एक तालाब में पानी डालने के लिए जा रहे थे। इस दौरान तालाब में दल-दल व ढलान होने के चलते ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में ट्रेक्टर टेंकर असंतुलित होकर पलटी खा गए। हादसे में ट्रेक्टर टेंकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि ट्रेक्टर चालक वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम बिश्नोई को खरोंच तक नहीं आई। ऐसे में बड़ी दुर्घटना घटित होने से टल गई।

Hindi News/ Jaisalmer / असंतुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, टेंकर,चालक को नहीं आई खरोंच तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो