script

शिवालयों में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे,श्रावण के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

locationजैसलमेरPublished: Jul 22, 2019 09:09:30 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-जैसलमेर में श्रावण के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार -जैसलमेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुए धार्मिक आयोजन

jaisalmer news

शिवालयों में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे,श्रावण के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले में सोमवार का दिन आम दिनों की तुलना ही अलग ही नजर आया। इस दौरान आस्था, श्रद्धा व भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला। शिव मंदिरों में पौ फटते ही श्रद्धालुओं की रेलमपेल शुरू हो गई। यह सिलसिला बना रहा। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान शिव मंदिरों को पुष्पों से सजाया गया और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई। इस दिन बेर, बील पत्र व फूलों की दुकानों में भी काफी भीड़ देखने को मिली। श्रावण महीने के पहले सोमवार को जिले भर के विभिन्न शिवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर, वरुणेश्वर महादेव, गज मन्दिर, चंद्रमोलेश्वर, रत्नेश्वर, सिद्धेश्वर, देवचंदे्रश्वर मन्दिर, सहित विविध मन्दिरों में दिन भर भक्तों की रेलमपेल बनी रही। धार्मिक स्थानों पर शिव भक्ति धुनें दिन भर गूंजती रही। जैसलमेर में सोमवार को शिव मंदिरों में जय-जय भोलेनाथ, जय हो भोले भण्डारी, ओम नम: शिवाय, जय ओंकारा, हर-हर महादेव के जयकारे गूंजने लगे। ईष्टï के प्रति प्रगाढ़ आस्था का अभिषेक कार्यक्रम व बील पत्र चढ़ाने के दौरान देखा गया। जैसलमेर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में धर्म संस्थान की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयेाजन हुआ। इसी तरह जैसलमेर से 5 किलोमीटर दूर शिवमड़ी दरबार, देवचन्द्रेश्वर मंदिर, वरूणेश्वर मंदिर, नील कंठेश्वर आदि मंदिरों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महिलाओं ने सुहाग की रक्षा के लिए और कुंवारी कन्याओं ने योग्य वर की कामना से व्रत रखे।

ट्रेंडिंग वीडियो