scriptह्दयस्थल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में शाम को आता है ‘अटैक’ | Patrika News
जैसलमेर

ह्दयस्थल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में शाम को आता है ‘अटैक’

स्वर्णनगरी का ह्दयस्थल कहलाने वाले गोपा चौक और उससे लगते क्षेत्र में शाम के समय वाहनों के लम्बे जाम लगने की समस्या रोजमर्रा का हिस्सा बन गई है। इस क्षेत्र में शाम से लेकर रात तक के समय में दुर्ग के प्रवेश द्वार के आगे व उसके आसपास, गोपा चौक से सदर बाजार व पंसारी बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते और गोपा चौक स्थित सब्जी मंडी के आगे आमने-सामने वाहनों के इफरात में आ जाने से जाम लग जाता है और हर किसी को परेशानी पेश आती है।

जैसलमेरApr 28, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

gopa chouk
स्वर्णनगरी का ह्दयस्थल कहलाने वाले गोपा चौक और उससे लगते क्षेत्र में शाम के समय वाहनों के लम्बे जाम लगने की समस्या रोजमर्रा का हिस्सा बन गई है। इस क्षेत्र में शाम से लेकर रात तक के समय में दुर्ग के प्रवेश द्वार के आगे व उसके आसपास, गोपा चौक से सदर बाजार व पंसारी बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते और गोपा चौक स्थित सब्जी मंडी के आगे आमने-सामने वाहनों के इफरात में आ जाने से जाम लग जाता है और हर किसी को परेशानी पेश आती है। इस समय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस का एक भी कार्मिक वहां नजर नहीं आता। लोग मनमाने ढंग से सडक़ों पर आड़े-तिरछे दुपहिया ही नहीं चार पहिया वाहन तक लाकर खड़ा कर देते हैं। कोई उन्हें रोकने-टोकने वाला तक दिखाई नहीं देता। रही सही कसर स्वच्छंद घूमते पशु पूरी कर देते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गोपा चौक से सदर बाजार व पंसारी बजार की तरफ जाने वाले मार्ग और गोपा चौक सब्जी मंडी के सामने पेश आती है। इस दौरान वातावरण में वाहनों के हॉर्न की तेज आवाजों व आपस में उलझते लोगों के ऊंचे स्वरों से वातावरण की शांति भंग होती है। वाहनों के आमने-सामने आ जाने से पैदल गुजरने वाले लोग तक ठिठकने को विवश हो रहे हैं। इस क्षेत्र में कई दुकानदार व ठेले वाले भी अपना सामान फैला कर रखे हुए हैं। इससे रास्ता और संकरा हो जाता है।

Home / Jaisalmer / ह्दयस्थल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में शाम को आता है ‘अटैक’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो