scriptसंदिग्ध निकला मानसिक विक्षिप्त,पुलिस ने परिजनों को सौंपा | Suspect Youth Mentally deranged in JIC from security agencies | Patrika News

संदिग्ध निकला मानसिक विक्षिप्त,पुलिस ने परिजनों को सौंपा

locationजैसलमेरPublished: Jul 22, 2019 06:56:08 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

गत 13 जुलाई को पुलिस ने पकड़े संदिग्ध युवक को परिवारजनों को सुपुर्द किया। गौरतलब है कि क्षेत्र के चक 12 एनयूडी भूराबाबा जाल के पास एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता पाया गया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर पूछताछ की, लेकिन उसकी भाषा समझ नहीं आने पर उसकी जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों से जेआईसी भी करवाई गई।

jaisalmer news

संदिग्ध निकला मानसिक विक्षिप्त,पुलिस ने परिजनों को सौंपा

जैसलमेर/नाचना. गत 13 जुलाई को पुलिस ने पकड़े संदिग्ध युवक को परिवारजनों को सुपुर्द किया। गौरतलब है कि क्षेत्र के चक 12 एनयूडी भूराबाबा जाल के पास एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता पाया गया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर पूछताछ की, लेकिन उसकी भाषा समझ नहीं आने पर उसकी जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों से जेआईसी भी करवाई गई। पूछताछ में जानकारी मिली कि वह महाराष्ट्र के नांदेड़ जिलांतर्गत शिवाजीनगर थानाक्षेत्र का निवासी है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका नाम चंद्रकांत माणेजी केन्द्रे है। सूचना पर उसके पिता माणेजी यादव केन्द्रे व भाई मारुति उत्तम केन्द्रे रविवार को नाचना पहुंचे। उन्होंने बताया कि चंद्रकांत मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पूर्व में भी दो बार घर से निकल चुका है। उसे पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे। पुलिस ने युवक को परिजनों को सुपुर्द किया।
हिंगलाज मन्दिर में पौधरोपण, प्याऊ का लोकार्पण
जैसलमेर. ब्रह्मक्षत्रिय समाज ने हिंगलाज मन्दिर, रतासर तालाब परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। रविवार सुबह 6 बजे से पौधारोपण की शुरूआत की गई। पौधरोपण की शुरूआत महंत बाल भारती महाराज ने की। पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व यूआईटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, भाजपा नेता कंवराजसिंह, सरपंच चेतनराम ने भी पौधरोपण किया। समाज के अध्यक्ष रमेष दड़ा, लीलाधर डलोरा, नीम्बराज डलोरा, उपाध्यक्ष अचलदास बिछड़ा, मंत्री ओमप्रकाश धणदे, गौतम खत्री, दीपक दड़ा, लक्ष्मीनारायण धणदे ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
रतासर तालाब परिसर में जिला परिषद द्वारा नवनिर्मित प्याऊ का लोकार्पण भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो