scriptसोनू लाइम स्टोन माइन्स का निरीक्षण, ‘शून्य दुर्घटना दर बनाए रखने की जरूरत’ | Inspecting Sonu Lime Stone Mines | Patrika News

सोनू लाइम स्टोन माइन्स का निरीक्षण, ‘शून्य दुर्घटना दर बनाए रखने की जरूरत’

locationजैसलमेरPublished: Dec 14, 2018 05:53:44 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-अजमेर क्षेत्र की खदानों में मनाया जा रहा 32वां खान सुरक्षा सप्ताह -रात्रि में उपकरणों से प्रकाश व्यवस्था का किया निरीक्षण

jaisalmer

सोनू लाइम स्टोन माइन्स का निरीक्षण, ‘शून्य दुर्घटना दर बनाए रखने की जरूरत’

जैसलमेर. अजमेर क्षेत्र की खदानों में मनाए जा रहे 32वें खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर खान सुरक्षा आयोजन समिति की ओर से गठित 4 सदस्यीय निरीक्षण दल ने बुधवार को सोनू लाइम स्टोन माइन्स का निरीक्षण किया। अजमेर क्षेत्र की खदानों में 9 से 15 दिसंबर तक 32वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान सोनू लाइम स्टोन माइन्स पहुंचे निरीक्षण दल का एसबीयू लाइमस्टोन जोधपुर के प्रमुख व प्रभारी डीडी श्रीपत, कार्यवाहक इकाई प्रमुख वरिष्ठ प्रबन्धक सर्वे बाबूलाल महावर, प्रबन्धक यांत्रिकी व खान पर्यावरण अधिकारी बाला राम चौधरी, प्रबंधक खनन जालाराम चौधरी, कार्यवाहक खान प्रबन्धक आशीष परिहार, उप.प्रबंधक खनन मयंक राव, उप प्रबंधक यांत्रिकी संपत राज देवड़ा, उपप्रबंधक सामग्री प्रबंधन अरविन्द कंसोटिया, सहायक प्रबंधक सर्वे जितेन्द्र यादव, सहायक प्रबंधक खनन सत्यनारायण पालीवाल, सहायक प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन पंकज कुमार धपोला, नरपत सिंह राठौड,़ खान फोरमैन माइनिंग मेट लक्ष्मण सिंह राठौड़, वरिष्ठ ब्लास्टर रामदास वैष्णव, वरिष्ठ तकनीशियन दामोदर सिंह तंवर तथा खान सुरक्षा समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। निरीक्षण दल मे संयोजक दीपक गोरासिया, राकेश कुमार आर्य, अशोक शर्मा, दीपकसिंह आदि शामिल थे । निरीक्षण दल ने सोनू खदान तथा खनन कार्य मे प्रयुक्त हेवी अर्थ मूविंग मशीनरीज व क्रशिंग सयंत्रों का खान सुरक्षा एव स्वास्थ्य के मापदंडों के आधार पर निरीक्षण किया। दल ने रात्रि में सोनू खदानों में प्रकाश मापी उपकरणों से प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। सोनू खदान के कार्यवाहक इकाई प्रमुख बाबुलाल महावर ने सभी को खदान पर शून्य दुर्घटना दर रखने पर सराहना की और उत्पादन के साथ सुरक्षा व स्वास्थ्य के मापदण्डों के साथ शून्य दुर्घटना दर बनाए रखने को भरोसा जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो