scriptपोषण व स्वास्थ्य नियमों के बारे में विद्यार्थियों को दी विस्तार से जानकारी | Information expansion given about nutrition and health regulations | Patrika News

पोषण व स्वास्थ्य नियमों के बारे में विद्यार्थियों को दी विस्तार से जानकारी

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 08:30:42 am

Submitted by:

Deepak Vyas

चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर की उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ 20 सितम्बर किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।

jaisalmer

पोषण व स्वास्थ्य नियमों के बारे में विद्यार्थियों को दी विस्तार से जानकारी

जैसलमेर. चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर की उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ 20 सितम्बर किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन कर विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संवाद चर्चा एवं प्रश्नोतरी संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई। जिला आइइसी समन्वयक उमेश आचार्य ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित उजाला क्लिनिक पर प्रदान की जाने वाली काउसंलिंग सेवाओं, पोषण, पौष्टिक आहार, बाल विवाह रोकथाम संबंधी जानकारी, बेटियां अनमोल है। पहला सुख सुख निरोगी काया व स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। आचार्य ने विद्यार्थियों को जीवन में स्वास्थ्य नियमों का सदैव पालन करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही गई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मनीषा माथुर की ओर से बालक – बालिकाओं को एनीमिया, पोषण, माहवारी, घरेलू हिंसा, किशोरावस्था में वृद्धि एवं विकास के बारे में जानकारी प्रदान की और प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। डॉ. माथुर की ओर से उपस्थित किशोर बालक – बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई । प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मंचासीन अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया। उपस्थित काउन्सलर प्रदीप कुमार व विद्यालय के शिक्षक अभयसिंह, मांगीलाल बांभणिया, नीतू शर्मा, खेतू शर्मा, निर्मला खत्री रतिन्द्रकौर एवं प्रतिमा ने सहयोग दिया।
बैठक में महिला मण्डल के गठन को लेकर चर्चा
जैसलमेर. सेवा भारती समिति जैसलमेर की बैठक गांधी कॉलोनी स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में जिला अध्यक्ष चन्द्रभान खत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। क्षेत्र महिला मण्डल प्रमुख सेवा भारती अनिलजी शुक्ला ने मार्गदर्शन मिला। शुक्ला ने सेवा भारती की ओर से विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यो व गतिविधियों के माध्यम से समाज परिवर्तन के राष्ट्रीय कार्य में महिला सहभागिता की ओर से गति प्रदान करने के लिए महिला मण्डल का गठन करने का आग्रह किया । महिला मण्डल की ओर से जाने वाले सेवा कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। सेवा बस्तियों में साक्षरता, महिलाओं एवं बालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर, पारिवारिक समस्या का समाधान के लिए काउंसलिंग, कच्ची बस्तियों में रहने वाले निर्धन परिवारों, विधवाओं, वृद्धजनों आदि को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ प्रदान कराने के लिए सहायता प्रदान करें । बच्चों महिला मण्डल का गठन करते हुए आशा व्यास को संयोजक, दुर्गा खत्री, जसोदा जसरानी, शारदा खत्री को सह संयोजक का दायित्व दिया गया । बैठक में 25 माताएं उपस्थित रही। बैठक में सेवा भारती के हीरालाल साधवानी जिला मंत्री, मूलचन्द्र खत्री जिला कोषाध्यक्ष, राजकुमार जिला सेवा प्रमुख, डॉ. गिरीराज व्यास संयोजक आरोग्य भारती, भगवानदास खत्री, मनु महाराज उपस्थित रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो