scriptसाइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले | girls students Got free Bicycles in kapuriya govt.school | Patrika News

साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 08:43:09 am

Submitted by:

Deepak Vyas

ग्राम पंचायत कपूरिया में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरिया में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलों का वितरण किया गया।

jaisalmer

साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले

फतेहगढ़. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कपूरिया में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरिया में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य रमेशदत्त सुथार ने बताया कि विधालय प्रांगण में गुरुवार को हेमशाही मठ कपूरिया के महंत विरमपुरी महाराज के अतिथ्य में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कक्षा नौवीं में अध्ययनरत 9 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य सुथार ने बालिका शिक्षाएनामांकन एवं ठहराव के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर जानकारी देते हुए बालिका शिक्षा को बढावा देने कि बात कही। इस दौरान गणेशमल सुदा कुटलाराम प्रजापत, राणाराम सुथार, बालाराम प्रजापत, पृथ्वीराजसिंह, मोतीराम, हुकमाराम, धनसिंह, भैरुसिंह, मनोहरसिंह, प्रभुलाल, गुमानाराम, देवाराम, ललित जांगिड़, नखताराम, जीवणाराम, गोपाल परिहार, दाड़माराम, गेमराराम, सवाइदान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कानाराम ने किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सांगड़ में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगड़ में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने बताया कि कक्षा नौवीं में अध्ययनरत 10 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया।
प्रजापुरी महाराज का हुआ स्वागत
फतेहगढ़. तारातरा मठ के मठाधीश प्रतापपुरी महाराज के गुरुवार को फतेहगढ़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। प्रतापपुरी महाराज ने गुरुवार को फतेहगढ़ स्थित बाबा केशरनाथ मठ कृष्ण मंदिर व छगनपुरी छतरी के दर्शन किए। उन्होंने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की सीख दी। प्रतापपुरी महाराज के फतेहगढ़ पहुंचने पर फतेहगढ़ सरपंच सवाईलाल सैन, हुकमसिंह सोलंकी, पदमाराम कुमावत, चनणाराम सुथार, प्रेमाराम बीरा, भंवरुराम, कुम्पाराम सैन, मोतीलाल सोलंकी, देवीसिंह, गणपतसिंह, मोहन मकवाणा, बांकाराम विरेन्द्रसिंह आदि ने स्वागत किया।
बैठक में भंडारे को लेकर चर्चा
जैसलमेर. गणेश महोत्सव गणेश गु्रप की ओर से स्थानीय कल्लू की हट्टा में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। गणेश गु्रप के संरक्षक मुकेश सिंह सिसोदिया व मुकेशसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में स्थानीय सत्यदेव विद्या मंदिर में बैठक का आयोजन कर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में शुक्रवार को आयोजित होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियों पर चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो